दुधवा सहित इलाके की जैवविविधता पर मंडरा रहा खतरा।
शकील अहमद
एक सींघ वाला भारतीय गैंडा |
सिंघाही रियासत का किला |
बेलरायां खीरी--उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े क्षेत्रफल से परिपूर्ण,वन सम्पदा से समृद्ध एवं भारत नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के तराई में स्थित जनपद लखीमपुर खीरी वैसे तो अपनी पहचान का मोहताज नही है,इसके साथ ही उत्तर प्रदेश का एकमात्र दुधवा राष्ट्रीय उद्यान जो प्राकृतिक की अनमोल सम्पदा को अपने आगोश में लिए हुए है,जो न केवल इमारती प्रकाष्ठ की प्रचुरता,लुप्तप्राय,संकटग्रस्त प्रजातियों,दुर्लभ वन्य जीवों एवं भारत में दूसरा ऐसा स्थल जहाँ एक सींग वाला गैण्डा भी पाया जाता है,इसके साथ ही हजारों प्रकार के जीव जंतुओं के साथ प्राकृतिक सौंदर्य को संजोए हुए है। जनपद खीरी प्राकृतिक वन संपदा से फलाफूला होने के साथ साथ ऐतिहासिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है। यहाँ स्वतंत्रता के पूर्व से "खैरीगढ स्टेट" स्थापित था। यहाँ राजा विक्रम शाह, लव शाह आदि की स्मृतिशेष अवशेष आज भी विद्यमान हैं ।
इस जनपद के सिंगाही का राजमहल तथा महारानी सुरथ कुमारी के नाम से प्रतिवर्ष कई दशकों से प्रदेश स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होता है, परन्तु उपेक्षाओं के चलते यह क्षेत्र राष्ट्रीय स्तर में तब्दील नहीं हो सका,जबकि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इसी क्षेत्र में मोहम्मद गौरी का किला, करिंगाकोट व कालीदेवी तथा रुक्मणी हरण जैसे स्थल भी स्थित है। इस जनपद में दो लोकसभा एवं आठ विधानसभा के प्रतिनिधि हैं। इस क्षेत्र से विधान सभा एवं लोक सभा में अच्छा प्रतिनिधित्व होने के बावजूद क्षेत्र में विकास की कमी आज भी देखी जा रही है।अच्छी चिकित्सा,बेहतर शिक्षा, अच्छे रोजगार के लिए लोग जिले से बाहर जाने पर मजबूर हैं।
इस जनपद में सबसे ज्यादा अपेक्षित तराई में स्थित बेलरायां एवं सिंगाही का क्षेत्र है। जबकि यह क्षेत्र भारत नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगा होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से सबसे ज्यादा विकसित होना चाहिए था बेलरायां से दुधवा नेशनल पार्क के लिए टूरिष्ट इंट्री पाईंट की ग्रामीणों की मांग वर्षों से चली आ रही है जबकि 884,वर्ग किलोमीटर में फैला दुधवा नेशनल पार्क में सिर्फ एक ही इंट्री पाईंट है,बेलरायां से टूरिष्ट इंट्री पाईंट होने से बेलरायां का चहुमुंखी विकास तो होगा ही साथ ही लाखों का राजस्व भी विभाग को मिलेगा।
लेकिन जनप्रतिनिधियों के ध्यान न देने के कारण आज क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ा नजर आ रहा है।
शकील अहमद
बेलरायां खीरी
व्हाट्सएप +918858373786
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!