लखीमपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन लखीमपुर खीरी ने आयोजित की फोटो प्रदर्शनी
लखीमपुर खीरी: विलियम डगलस विलोबी स्मारक के सामने पंजाबी रसोई हाल में लखीमपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा पहला फोटोग्राफी कॉम्पटीशन की शुरुवात की, जिसमे शहर के विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ने फोटोशूट में शहर के तमाम हिस्सों में भ्रमण कर आम जनमानस की जीवनशैली व स्थलों की तस्वीरें खींची, जिन्हे पंजाबी रसोई के हाल में डिजिटल व फोटो पेपर पर प्रदर्शित किया गया, कार्यक्रम में लखीमपुर खीरी के तमाम वरिष्ठ फोटोग्राफर्स ने प्रतिभाग किया।
*2023 photography Day*
15.08.2023 से 23.08.2023 तक *फोटो वॉक एवं फोटो वीक* कार्यक्रम का आयोजन विगत दिनों से बच्चों के द्वारा चल रहा था जिसमें जुड़े विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं व फोटोग्राफर बंधु इसमें अपनी भागीदारी का निर्वहन कर रहे थे
*लखीमपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन दिनांक 26.08.2023 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जिसमें वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया
बताते चलें कि आज लखीमपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जिसमें *मुख्य अतिथि के तौर पर श्री कृष्णाकुमार मिश्रा (वन्य जीवविशेषज्ञ एवंय जीव फोटोग्राफर संपादक- दुधवा लाइव )*
तथा *श्री अशोक कुमार कश्यप (रेंज अधिकारी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर )*
मौजूद रहे इन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये साथ ही विजेताओं को भी सम्मानित किया
*स्ट्रगल एवं सर्वाइवल*
*1st शानवी सिंह ( डॉन बॉस्को कॉलेज )*
*2nd हबीबुल रहमान ( अलीगंज )*
*3rd प्रथम कुमार श्रीवास्तव ( लक्ष्मण प्रसाद राज महाविधालय )*
*मूड एवं इमोशंस*
*१. शिखर श्रीवास्तव ( जैपुरिया स्कूल )*
*२. मगन सिंह*
*३. हिमांशु गुप्ता*
*लाइट एवं शैडो*
*१. यश शुक्ला*
*२. कनिष्क वर्मा ( डॉन बॉस्को कॉलेज )*
*३. साहिल गुप्ता*
तथा इस कार्यक्रम के दर्शक बने बच्चों के अभिभावक तालिया के साथ सभी का सम्मान किया संस्था के सम्मानित अध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा जी तथा महामंत्री अवनीश अवस्थी उपाध्यक्ष दलविंदर सिंह हिमांशु गुप्ता अनुराग गुप्ता अंकुश गुप्ता आकाश चौधरी गगन सिंह सतनाम सिंह शशांक शेखर जिले भर से आए सभी फोटोग्राफर बंधु इस कार्यक्रम के साक्षी बने
तथा इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने अपने-अपने विचार अनुभव सभी के बीच साझा किया कार्यक्रम के अध्यक्षश्री जितेंद्र वर्मा जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया
इस कार्यक्रम के सूत्रधार बने रहे हमारे संरक्षक अनिल कुमार सैनी जी के द्वारा कार्यक्रम समापन समारोह आयोजित हुआ तथा इस अवसर पर सभी संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
फोटो:
दुधवा लाइव डेस्क
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!