लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व के कुकरा सलेमपुर वन वीट के निकट गन्ने के खेत में एक बाघ का शव मिला, जंगल के बफर जोन में व उससे सटे कृषि क्षेत्र खासतौर से गन्ने के खेतों में बाघों की खासी आबादी का आमद रहती है, शुगर केन फील्ड बाघ हाथी जंगली सूअर व हिरन नीलगाय जैसे वन्य जीवों के लिए प्राकृतिक पर्यावास की तरह है, इसे यह वन्य जीव ग्रासलैंड की तरह अपने पर्यावास मानते हैं, ऐसे में टाइगर रिजर्व के चारों तरफ के कृषि क्षेत्र व रिहायशी इलाकों में वन विभाग तथा स्वयं सेवी संस्थाओं को जागरूकता अभियान चलाने चाहिए, ताकि लखीमपुर खीरी जनपद में बाघों की बढ़ती आबादी को सरंक्षण मिल सके।
दुधवा लाइव मैगजीन के संपादक द्वारा दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बी प्रभाकर से दूरभाष से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि वह मौके पर मौजूद हैं और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है, उन्होंने बताया की यह नर बाघ है इसकी मौत के कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होंगे।
दुधवा लाइव डेस्क
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!