बाघ ट्रेंकुलाइज करने को युद्ध स्तर पर वन विभाग ने कसी कमर।
बेलरायां खीरी--मंझरा पूरब जंगल में आदमखोर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी वन विभाग ने युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है दुधवा नेशनल पार्क से प्रशिक्षित हथिनी गंगाकली को भी ट्रेंकुलाइज टीम में लगा दिया गया पूरी ट्रेंकुलाइज टीम खैरटिया इलाके सहित मंझरा पूरब के जंगल मे हिंसक बाघ की मॉनिटरिंग कर रही है इससे पूर्व कर्तनिया वन्यजीव बिहार की प्रशिक्षित हथिनी चंपाकली जयमाला जंगल में गश्त कर रही थी बाघ को पिंजरे में कैद करने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया लेकिन बाघ उसमें नहीं आया अब शिकार लगाकर बाघ को पिंजरे में कैद करने की तैयारी हो रही है इसके अलावा दुधवा टाइगर रिजर्व के डॉक्टर दया शंकर अपने सहयोगी अन्य जूनियर टीम के साथ खैरटिया जंगल पहुंच गए हैं जिससे ग्रामीणों को भरोसा बढ़ा है कि अब बाघ को हर हाल में पकड़ लिया जाएगा डॉक्टर दयाशंकर ट्रेंकुलाइज में काफी महारत रखते है सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द हिंसक बाघ वन विभाग की टीम की पकड़ में होगा
करीब 2 सालों से मझरा पूरब जंगल तथा खैरटिया क्षेत्र में लगभग 20 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाए बीते शुक्रवार को खैरटिया के महंत बाबा मोहनदास को निवाला बनाए जाने के बाद ग्रामीणों के जोरदार प्रदर्शन और रोड जाम से वन विभाग हरकत में आ गया और अधिकारियों को मानना पड़ा कि बाघ आदमखोर है इसे जल्दी से जल्दी ट्रेंकुलाइज किया जाना चाहिए जानकारी के मुताबिक इसकी मंजूरी उत्तर प्रदेश पीसीसीएफ मुख्य वन संरक्षक ने दे दी है बाघ को पिंजरे में कैद करने के लिए बाबा कुटिया के सामने पिंजरा लगाया गया लेकिन बाघ उसमें नहीं आया अब पिजरे के पास शिकार लगाकर बाघ को पिंजरे में कैद करने की तैयारी है वन विभाग की कई टीमें यहां पहुंच गई हैं टीम का नेतृत्व डॉक्टर दयाशंकर कर रहे हैं डॉक्टर दयाशंकर बाघ को ट्रेकलाइज करेंगे।
जानकारी देते हुए क्षेत्रीय वनाधिकारी विमलेश कुमार ने खैरटिया सहित मंझरा पूरब के ग्रामीणों व आसपास के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग जंगल व खेतों की तरफ शाम को न जाएं और अगर जाना जरूरी हो तो कई लोग आवाज करते हुए जाएं उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत जल्द बाघ को पकड़ा जाएगा।
शकील अहमद
वरिष्ठ पत्रकार, बेलरायां-जनपद खीरी
shakeelsaharapress@gmail.com
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!