तिकुनियां खीरी।
खैरेटिया मझरापूरब जंगल का आदमखोर बाघ इलाके में तांडव मचाए हुए हैं। 18 जून से लेकर अब तक कई लोगों को निवाला बना चुकी है। भारी-भरकम सुरक्षा बल और वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में आदमखोर बाघिन अपने अंजाम को देने में बिल्कुल बेखौफ घूम रही है। ग्राम खैरेटिया निवासी मिन्दर कौर 43पत्नी बंता सिंह खेत में अन्य मजदूर के साथ धान की रोपाई कर रही थी। घात लगाकर छुपे बैठे बाघ ने मिन्दर कौर को पकड़ लिया और खींच ले गया। चीख-पुकार पर खेतो पर मौजूद अन्य लोगो ग्रामीणों ने पीछा किया। महिला की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
आदमखोर बाघ बाघिन का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीरामजानकी मंदिर से एक किमी दक्षिण ग्राम खैरटिया निवासी मिन्दर कौर मंगलवार को करीब 3 बजे अपने घर से धान की रोपाई करने गई थी। इस बीच बगल में लगे गन्ने के खेत में छुपे बैठे बाघ ने हमला बोल दिया और गन्ने के खेत में खींच ले गया।सूचना पर वन विभाग नही पहुंचा है। जब कि तहसीलदार भीमचंद, सीओ सुबोध जायसवाल,कोतवाल बालेन्द्रू गौतम और सिंगाही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हमे धनराशि नही चाहिए हमे बाघ से छुटकारा चाहिए।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि वन विभाग बाघ के बारे में पूरी जानकारी रखता है लेकिन ट्रेंकुलाइज करने का ड्रामा करता है। हम लोग खेती किसानी कैसे करें।
शकील अहमद, वरिष्ठ पत्रकार
बेलरायां-खीरी
दुधवा लाइव डेस्क
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!