वन्य जीवन एवं पर्यावरण

International Journal of Environment & Agriculture ISSN 2395 5791

Breaking

बीती सदी में बापू ने कहा था

"किसी राष्ट्र की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से मापा जाता है कि वह अपने यहां जानवरों से किस तरह का सलूक करता है"- मोहनदास करमचन्द गाँधी

ये जंगल तो हमारे मायका हैं

Jun 24, 2022

बाघ द्वारा मारे गए लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? इंसान या जानवर...

 





बेलरायां खीरी--बाघ एकाएक उग्र और हिंसक हो गया एक के बाद एक एक कर उसने लगभग दो दर्जन इंसानी जिन्दगियों को मौत के घाट उतार दिया और वन विभाग एक ही बात कहकर अपना पल्ला झाड़ता रहा कि पता लगाया जा रहा है कि की बाघ ने हिंसक रास्ता क्यों अपनाया कभी कैमरा टैपिंग कभी हाथियों से मॉनिटरिंग तो कभी ये कहते हुए सुना गया कि लोग खेतों में न जाए अपनी सुरक्षा खुद करें एक जान की कीमत पांच लाख रुपए वन विभाग देकर अपने को बेगुनाह साबित करता रहा।

अब सवाल उठता है कि बाघ द्वारा मारे गए लोगों की मौत का जिम्मेदार वन विभाग नही तो कौन वन्यजीव विशेषज्ञ बताते हैं कि बाघ जब वन्यजीवों का शिकार करने में सक्षम नहीं रहता या फिर बूढ़ा हो जाता या कहीं चोट या जख्म हो जाता है इसके अलावा जंगल या जंगल के बाहर मानव शरीर का कोई अंग पा जाता है उसे खाकर वो मानवभक्षी हो जाता है क्योंकि वन्यजीव के मुकाबले मानव का शिकार करना आसान हो जाता है जबकि प्रकृति ने बाघ को मानवभक्षी नहीं बनाया वन विभाग को चाहिए था कि जब पहली बार उत्तर निघासन के मंझरा पूरब के बाघ ने एक युवक को मारा था उसी समय वन विभाग संवेदनशीलता दिखाते हुए पता लगाने की कोशिश करता किन कारणों से बाघ हिंसक व मानवभक्षी हुआ है,उस समय वन विभाग ने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जंगल किनारे मवेशी चराने क्यों गया अगर वन विभाग सजग हो जाता तो आज बीस जानें न जाती।

या फिर पांच मौतों के बाद ही बाघ को आदमखोर घोषित कर पकड़ने की रणनीति तैयार की जाती तो आज 15 परिवार न उजड़ते आखिर इसका जिम्मेदार वन विभाग नहीं तो कौन।

जानकार बताते हैं कि बाघ जब एक बार मानव का मांस खा लेता है उसके बाद वो मानव के शिकार की तलाश में रहता है जबकि सूत्रों से मालूम हुआ कि बाघ द्वारा पांच लोगों को मारने के बाद उसे आदमखोर घोषित कर किसी शोधघर में पकड़कर छोड़ा जाय लेकिन वन विभाग ने एक के बाद एक-एक कर लगभग दो दर्जन इंसानी जिंदगियों को बाघ द्वारा मौत के घाट उतारने के बाद कुम्भकर्णीय नीदं से जागा और बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने की रणनीति बनाई वन विभाग बाघ को पकड़ने की रणनीति बनाता ही रहा इस बीच बाघ ने दो और लोगों का शिकार कर लिया जबकि वन विभाग बाघ को जल्दी पकड़ने का दावा करता रहा वन विभाग का दावा खोखला साबित होता देख इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

इस सम्बंध में वन्यजीव संरक्षक/फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक का कहना है कि वन विभाग लगातार बाघ की मॉनिटरिंग कराता रहा कैमरे लगाए गए प्रशिक्षित हाथियों के साथ वन विभाग की कई टीमों को बाघ पकड़ने के लिए लगाया गया है धैर्य से काम ले बहुत जल्द बाघ पकड़ा जाएगा।

शकील अहमद

वरिष्ठ पत्रकार, बेलरायां-खीरी

Email: shakeelsaharapress@gmail.com

#DudhwaLive Desk

No comments:

Post a Comment

आप के विचार!

जर्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार "द बॉब्स" से सम्मानित पत्रिका "दुधवा लाइव"

हस्तियां

पदम भूषण बिली अर्जन सिंह
दुधवा लाइव डेस्क* नव-वर्ष के पहले दिन बाघ संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महा-पुरूष पदमभूषण बिली अर्जन सिंह

एक ब्राजीलियन महिला की यादों में टाइगरमैन बिली अर्जन सिंह
टाइगरमैन पदमभूषण स्व० बिली अर्जन सिंह और मैरी मुलर की बातचीत पर आधारित इंटरव्यू:

मुद्दा

क्या खत्म हो जायेगा भारतीय बाघ
कृष्ण कुमार मिश्र* धरती पर बाघों के उत्थान व पतन की करूण कथा:

दुधवा में गैडों का जीवन नहीं रहा सुरक्षित
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र* पूर्वजों की धरती पर से एक सदी पूर्व विलुप्त हो चुके एक सींग वाले भारतीय गैंडा

Post Top Ad

Your Ad Spot