बेलरायां खीरी-- बाघ को पकड़ने के लिए खैरटिया इलाके में वन विभाग पूरी ताकत लगा रहा है हर हाल में आदमखोर बाघ को पकड़ने का प्रयास जारी है। बाघ को पिंजरे में कैद करने के लिए एक पिंजरे के अलावा और पिंजरे लगाए जा रहे हैं इसके अलावा बाघ को ट्रेंकुलाइज करने वाले दो डॉक्टर और बुलाए गए हैं। प्रधान प्रगट सिंह के आवास पर डिप्टी डायरेक्टर व डायरेक्टर ने ग्रामीणों के साथ बाघ को पकड़ने की रूपरेखा तैयार की है।
प्रधान प्रगट सिंह के आवास पर बातचीत के दौरान वन्यजीव संरक्षक/फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए चार टीमें लगाई गई हैं तथा और पिंजड़े भी संभावित स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। किसी भी तरीके से बाघ को ट्रेंकुलाइज करके पिंजरे में कैद करना है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल की ओर ना जाने की हिदायत दी जंगल के मुख्य मार्ग मझरा खैरटिया पर सूर्योदय से पहले तथा सूर्यास्त के बाद बिल्कुल आवागमन ना करें समूह के रूप में चलें।
नम आंखों से दी गई किशोर सूरज सिंह को विदाई
बेलरायां खीरी--बाघ के हमले से हुई सूरज सिंह की मौत का पीएम के बाद आज खैरटिया में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंत्येष्टि में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूरज के शव को क्षेत्रीय ग्रामीणों ने भारी दुख के साथ अंतिम विदाई दी। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रगट सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बीते गुरुवार को शाम आदमखोर बाघ ने सूरज सिंह को अपना निवाला बना लिया था जिसके चलते लोगों का गुस्सा भड़क गया और वन कर्मियों पर ग्रामीणों ने अपना रोष जताया,लेकिन तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा समझाने पर मामला शांत हो गया। चार भाई बहनों में सूरज सिंह सबसे बड़े थे सूरज के पिता हाथ से विकलांग हैं परिवार का भरण पोषण पशु पालन करके दूध उत्पादन तथा मजदूरी से होता था सूरज सिंह के पिता भूमिहीन है लोगों ने वन विभाग व तहसील प्रशासन से दैवीय आपदा व सूरज सिंह के परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए मुआवजे की मांग की है।
शक़ील अहमद
वरिष्ठ पत्रकार- बेलरायां, खीरी
Email: shakeelsaharapress@gmail.com
#DudhwaLive Desk
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!