बेलरायां खीरी-- मंझरा पूरब के खैरटिया इलाके में बाघिन को ट्रेंकुलाइज करने के लिए टीम लगी रही और बाघिन पिंजरा तक आकर पड्ढे को उठा ले गयी इस बार भी वन विभाग की चूक से बाघिन को ट्रेंकुलाइज करने का अवसर हांथ से चला गया वन सूत्रों के मुताबिक लखनऊ से आई टीम द्वारा बाघ का फिंगर प्रिंट लेकर यह बताया गया है की एक नहीं दो बाघिन हैं जिसमें एक की आदमखोर होने की संभावना जताई जा रही है लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता फिलहाल बाघिन कोर्ट रेगुलर करने के लिए वन अधिकारियों ने मुहिम और तेज कर दी है।
लखनऊ से आए प्रधान मुख्य वन्यजीव संरक्षक पीसीसीएफ केपी दुबे के मुताबिक फिंगर प्रिंट लिए गए हैं जांच चल रही है फिंगरप्रिंट को देखते हुए दो बाघिन होने की संभावना जताई गई है शुक्रवार की रात वन कर्मियों ने बाबा कुटी के पास लगे पिंजरे में शिकार के लिए पड्डा बांधा लेकिन बाघिन आई और पड्ढे को उठा ले गई इस बीच वन कर्मियों और ट्रेंकुलाइज टीम फिर चूक गए और बाघिन ट्रेंकुलाइज होने से बच गई श्री दुबे ने बताया की बाघिन को हर हाल में युद्ध स्तर पर पकड़ने के लिए प्रयास जारी है इसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है तथा जंगल से दूर रहने और सुरक्षा में कोई कोताही ना बरतनें को भी कहा गया है घटनास्थल पर मुख्य वन्यजीव संरक्षक संजीव पाठक तथा डिप्टी डायरेक्टर सुंदरेशा रेजर विमलेश कुमार सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
शकील अहमद
बेलरायां- खीरी
सेलुलर: +91 94519 25867
#दुधवालाइव डेस्क
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!