एसकेडीएमटी इंडिया द्वारा भारत नेपाल सीमा पर निःशुल्क हेल्थ कैम्प
लखीमपुर खीरी, इंडो-नेपाल सीमा से सटे निघासन तहसील व विकास खण्ड के गांव चौगुरजी जो कि सूरत नगर ग्राम पंचायत का मजरा है में शिव कुमारी देवी मेमोरियल ट्रस्ट (एसकेडीएमटी इंडिया) द्वारा 21 फरवरी सन 2021 ईस्वी को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होना सुनश्चित हुआ है, जिसमें प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच व ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा, जनपद के तराई में नेपाल सीमा से सटे मुहाना व करनाली नदी के उस पर के इन जन समुदायों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की नितांत आवश्यकता है। शिव कुमारी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा भारत नेपाल सीमा व थारू जनजाति में यह तीसरा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व निःशुल्क औषधि वितरण का स्वास्थ्य शिविर है।
दुधवा लाइव डेस्क
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!