निःशुल्क चिकित्सा शिविर दिनांक 11-10-2020 दिन रविवार को इंडो नेपाल बॉर्डर के थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में ग्राम कोड़िया ब्लॉक निघासन में शिवकुमारी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण व दवाओं का वितरण निःशुल्क होगा, इस कार्यक्रम के संयोजक डाक्टर तनवीर, मोहम्मद शकील (बेलरायां) प्रगतिशील किसान श्री विजय वर्मा, व्यापार मंडल बेलरायां व सहयोग में निघासन कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के डॉक्टर व स्टॉफ होंगे, स्थानीय स्तर में गुरुद्वारा व मन्दिर से भी कार्यक्रम की जानकारी लाउडस्पीकर के जरिए दी जा चुकी है. चूंकि यह इलाका नेपाल की सरहद से जुड़ा है और दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के नज़दीक जहां चिक्तिसा सुविधाओं व स्वास्थ्य परीक्षण की निहायत जरूरत है, साथ ही यहां की भौगोलिक व पर्यावरणीय एवं पानी की गुणवत्ता का अध्ययन भी अत्यंत आवश्यक है, ऐसे हालातों निःशुल्क चिक्तिसा शिविर इन क्षेत्रों में अधिक महत्वपूर्ण हो जाते हैं, शिवकुमारी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा डायबिटीज व हीमोग्लोबिन की जांच की भी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य शिविर में जनपद के विभिन्न स्थानों के प्रशिक्षित डॉक्टरों की मौजूदगी रहेगी।
*दुधवा लाइव डेस्क
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!