-ग्रामीणों ने किया माला रेंज कार्यालय पर हमला
पीलीभीत ।
सोमवार की रात पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकले बाघ ने आज रात लगभग दस बजे गोयल कालोनी में एक युवक को मार डाला। युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक की मौत हो जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने माला रेंज कार्यालय पर हमला बोल दिया। रेंज कार्यलय तथा आवासों में आग लगा दी।
पीलीभीत थाना गजरौला क्षेत्र रिछौला गाँव में एक दिन पहले बाघ ने दो किसानो के ऊपर हमला बोल कर घायल कर दिया था। आज फिर रिछौला चौकी के गोयल कालोनी मे शुभेन्द्र विश्वास 35 के ऊपर बाघ ने हमला बोल दिया । मौके पर ही युवक की मौत हो गई।बाघ के हमले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणो ने रेंज कार्यालय हमला बोल दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारी, पुलिस तथा प्रसाशनिक अधिकारी घटनास्थल पर गए है। ग्रामीणों ने रेंज कार्यालय तथा आवासीय परिसर को आग के हवाले कर दिया। इस मामले में 30 नामजद तथा 125 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिससे गांव वालों में आक्रोश है।
अपडेट
मामले में पुलिस और वन विभाग ने दो अलग अलग मामले दर्ज कराए है।रिछोला पुलिस इंचार्ज सुभाष चंद्र ने दर्ज कराए मुकदमे में 30 नामजद 115 अज्ञात के खिलाफ तथा माला रेंजर रामजी ने भी इतने ही लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रामीणों के खिलाफ धारा 147,148,149,269,270,333,336,353, 188 तथा महामारी अधिनियम की धारा3/7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इधर बाघ को पकड़ने के लिए कानपुर चिड़ियाघर के डॉ आरके सिंह के अलावा जिम कार्बेट से भी दो डाक्टरो की टीम भी पहुच गई है।
अमिताभ अग्निहोत्री
ख़बर वाया व्हाट्सएप
+91 94125 24675
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!