10 मई 2020 को वेबिनार में सहभागिता करने वाले सम्मानित पत्रकारों, प्रोफेसर्स, वैज्ञानिक, शिक्षक, राजनेता व छात्र/छात्राओं को संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट दिए गए"-
शिव कुमारी देवी मेमोरियल ट्रस्ट एवं दुधवा लाइव इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एनवायरनमेंट एन्ड एग्रीकल्चर द्वारा 10 मई को आयोजित इंटरनेशनल वेबिनार जिसका विषय था
"लॉकडाउन_बनाम_मानवता_एवं_मानवीय_सम्बन्ध"
जिसमें मुख्य वक्ता मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पाण्डेय, एशोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सटीज के जॉइंट सेक्रेटरी व दलाई लामा, विराट कोहली और पूर्व राष्ट्रपति कलाम साहब के ब्रेन का अध्ययन कर चुके डॉ आलोक कुमार मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता व सिटीजन न्यूज से जुड़े #बॉबी_रमाकांत, राज्य सभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा, डॉ वीपी सिंह, कथाकार प्रोफेसर देवेंद्र ने वेबिनार में सहभागिता कर इस कोरोना काल में मानवीय संवेदनाओं व समस्याओं पर चर्चा की इस सफल आयोजन के बाद ट्रस्ट व दुधवा लाइव के तरफ से सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया, कुल १७४ रेजिस्ट्रेशन हुए जिनमें ८७ लोगों की पूर्णकालिक सहभागिता रही, इन ८७ लोगों शिव कुमारी देवी मेमोरियल ट्रस्ट व् दुधवा लाइव इंटरनेशनल जर्नल की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदत्त किए गए.
वेबिनार के सहयोगी रही संस्थाओं डिकोड एक्ज़ाम, बेस्ट बायोक्लासेज व इंटरनेशनल रोटरी क्लब शाहजहाँपुर को बहुत बहुत आभार, साथ ही इस वैश्विक वर्चुअल सेमिनार में सहयोगी रहे सभी साथियों को साधुवाद।
संस्था की तरफ से सम्मानित स्पीकर्स को एसकेडी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से एप्रिसिएशन लेटर भेजकर कृतज्ञता ज़ाहिर की गई, यहां वेबिनार में पार्टिसिपेंट्स को जो सर्टिफिकेट शिव कुमारी देवी मेमोरियल ट्रस्ट व दुधवा लाइव द्वारा दिए गए, उनकी एक प्रति यहां आप सब के मध्य साझा करते हुए हमें हर्ष हो रहा हैं।
सादर धन्यवाद
जय हिंद
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!