वन्य जीवन एवं पर्यावरण

International Journal of Environment & Agriculture ISSN 2395 5791

Breaking

बीती सदी में बापू ने कहा था

"किसी राष्ट्र की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से मापा जाता है कि वह अपने यहां जानवरों से किस तरह का सलूक करता है"- मोहनदास करमचन्द गाँधी

ये जंगल तो हमारे मायका हैं

Sep 25, 2019

धरती के फूल



दीमक की बांबी पर उगता है ये मशरूम

धरती के फूल वाक़ई ये नाम बहुत ही मुनासिब है इस फंगस के लिए, जो बारिश के मौसम में उगती है जमीन को तोड़ कर, और इंसानी जमातें टूट पड़ती है इसे पाने के लिए, कुछ तो अपनी बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए जंगलों सड़क के किनारों व नहरों की तलहटी में इसे तलाशती हैं और फिर सड़कों के किनारे या बाज़ार में जाकर बेचती है, खनिज तत्वों से भरपूर एक अच्छी प्रोटीन का स्रोत है यह मशरूम, डायबिटीज व दिल के मरीजों के लिए तो बहुत ही मुफ़ीद है यह फंगस।

इस फंगस का वैज्ञानिक नाम टरमिटोमायसीज Termitomyces है यह Lyophyllaceae परिवार से ताल्लुक रखता है, दुनिया मे इसकी तकरीबन 40 प्रजातियां ज्ञात है जो खाने योग्य होती हैं, हालांकि इससे मिलती जुलती किस्में भी है जिनका इस फंगस के परिवार से कोई रिश्ता नही लेकिन यदि आप उन्हें पहचानने में सक्षम नही हैं और उसका इस्तेमाल खाने में करते हैं, तो यकीनन वह मशरूम जहरीला हो सकता है जो किसी भी जीव की मौत का कारण बन सकता है।

इस फंगस की एक सबसे बड़ी किस्म अफ्रीका में मिलती है जिसका कैप तकरीबन तीन फुट गोलाई में मोटा होता है, युगांडा की आदिवासी जातियों के पास इस मशरूम का बहुत उम्दा पारम्परिक ज्ञान रहा है जिनसे योरोप के वैज्ञानिक ने यह सीखा की यह मशरूम वहां उगती है जहां दीमक की मौजूदगी हो और दीमक के द्वारा स्रावित मल आदि से यह पोषण लेती है तथा यह दीमक को भोजन उपलब्ध कराती है कुल मिलाकर यह सहजीविता का मसला है जिसे symbiosis कहते है।

गौरतलब ये है कि आदमी को यह मशरूम तो खाने के लिए चाहिए, किन्तु आदमी ने इस फंगस के उगने वाले सभी हैबिटेट यानी पर्यावासों को नष्ट कर दिया, जमीन के हर हिस्से को फसल उगाने के लिए जोत डाला और उसमे छिड़क रहा है कोराजेन फर्टेरा, एंडोसल्फान, फोरेट, जैसे कीटनाशक जो दीमक को नष्ट करते है, ऐसे में यह धरती का फूल पनप ही नही सकता बिना दीमक के, अब हमारे मुल्क में एक दो जगह ही बचती हैं जहां ये खूबसूरत स्वास्थ्यवर्धक मशरूम उग सकता है वह है पी डब्ल्यू डी की सड़कों के किनारे, और नहर की पगडंडियों की जमीन, और सरंक्षित जंगल जहां जहरीले रसायन नही होते क्योंकि इंसान उन सरकारी जगहों का इस्तेमाल कृषि या अन्य कार्यों में नही कर पाता, नतीजतन वहां दीमक अपने घर बनाती है और वहां उग आते हैं धरती के फूल...

विज्ञान की दुनिया बहुत बाद में लगभग 19वीं सदी में जान पाई की दीमक और धरती के फूल की सहजीविता का राज, जबकि इस फंगस का खाने में सदियों से इस्तेमाल कर रही हैं मानव सभ्यताएं, और पारम्परिक ज्ञान के तौर पर समुदायों और खासकर जनजातियों को यह इल्म बहुत पहले से रहा, प्रकृति के नज़दीक रहते हुए जो ज्ञान परम्परा में रहा विज्ञान ने वही सीखा सबकुछ, धरती के फूल और दीमक का यह ताना बाना उसकी एक बानगी भर है

तो आइंदा से अगर इस पौष्टिक मशरूम धरती के फूल के स्वाद की बेइंतहा जरूरत है आप सब को तो धरती में जहर डालना छोड़ दीजिए और छोड़ दीजिए कुछ जमीनें इन फूलों के लिए जो धरती अपने गर्भ से तुम्हे यूँ ही मुफ़्त में दे दे रही है....

कृष्ण कुमार मिश्र 
मैनहन 
खीरी
भारत वर्ष 

9 comments:

  1. बस्तर में स्थानीय लोग इसे दशहरा फूटू के नाम से जानते हैं । मधुमेह और मोटापे के अतिरिक्त कैंसर, लाइपोमा और रक्त में बढ़ी हुई ट्राइग्लिसराइड की स्थिति में भी इसका उपयोग सब्जी के रूप में किया जाता है । दशहरा के आसपास पाए जाने के कारण इसका नाम दशहरा फ़ूटू पड़ गया । अपने गुणों और स्वाद के कारण यह बस्तर में बहुत महंगा बिकता है यानी पचास रुपये से लेकर एक सौ रु. प्रति जूरी तक, एक जूरी में इनकी संख्या 8-10 ही होती है, इसके बाद भी यहाँ के लोगों में यह बहुत लोकप्रिय है ।

    ReplyDelete
  2. lakhimpur me yeh iss saal 400 se 1000 rupye kilo tak me bika hai

    ReplyDelete
  3. किस मौसम में पाई जाती है

    ReplyDelete
    Replies
    1. सावन से कार्तिक मास तक

      Delete
  4. हमारे यहां यह 300 से 1000 रुपये किलो तक बिकता है..

    ReplyDelete
  5. इस वर्ष जंगल मे बाघो की संख्या बढ़ने के कारण विशेष मनाही के चलते अधिक महंगा है..

    ReplyDelete
  6. सावन से कार्तिक तक

    ReplyDelete
  7. This article is entirely dedicated to our mother earth.

    ReplyDelete
  8. This article is entirely dedicated to our mother earth.

    ReplyDelete

आप के विचार!

जर्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार "द बॉब्स" से सम्मानित पत्रिका "दुधवा लाइव"

हस्तियां

पदम भूषण बिली अर्जन सिंह
दुधवा लाइव डेस्क* नव-वर्ष के पहले दिन बाघ संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महा-पुरूष पदमभूषण बिली अर्जन सिंह

एक ब्राजीलियन महिला की यादों में टाइगरमैन बिली अर्जन सिंह
टाइगरमैन पदमभूषण स्व० बिली अर्जन सिंह और मैरी मुलर की बातचीत पर आधारित इंटरव्यू:

मुद्दा

क्या खत्म हो जायेगा भारतीय बाघ
कृष्ण कुमार मिश्र* धरती पर बाघों के उत्थान व पतन की करूण कथा:

दुधवा में गैडों का जीवन नहीं रहा सुरक्षित
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र* पूर्वजों की धरती पर से एक सदी पूर्व विलुप्त हो चुके एक सींग वाले भारतीय गैंडा

Post Top Ad

Your Ad Spot