वन्य जीवन एवं पर्यावरण

International Journal of Environment & Agriculture ISSN 2395 5791

Breaking

बीती सदी में बापू ने कहा था

"किसी राष्ट्र की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से मापा जाता है कि वह अपने यहां जानवरों से किस तरह का सलूक करता है"- मोहनदास करमचन्द गाँधी

ये जंगल तो हमारे मायका हैं

Sep 29, 2019

दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक और हाथी की मौत

हाथी की मौत का कारण रेलवे ट्रैक या ग्रामीणों की करतूत कारण अभी तक अज्ञात



शनिवार (खीरी) दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बफरजोन में उत्तर निघासन रेंज में खैरटिया के निकट एक हाथी को मृत पाया गया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूत्रों के हवाले से रेलवे ट्रैक और खैरटिया गांव के किसान के खेत मे मिले मृत हाथी की दूरी पर्याप्त है, हाथी के नाक कान व आंख से खून निकल रहा था, यह स्थित ट्रेन की टक्कर व हाईटेंशन तारों के करेंट से ही सम्भव है, जबकि डीसी करेंट से हाथी को नुकसान पहुचा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि दुधवा टाइगर रिजर्व से गुजरती रेल लाइन पर कई बार बाघ हाथी और अन्य जानवरों के कटने मरने की घटनाएं अतीत में होती रही है, सवाल यह भी है कि यदि इतना विशाल जानवर ट्रेन से टकराया तो रेलवे के ड्राइवर गार्ड या यात्रियों ने इसकी सूचना वन विभाग या अन्य जगहों पर क्यों नही दी या फिर ऐसी घटना हुई ही नही। ग्रामीण भी जंगली जानवर व मवेशियों के लिए मौत के साजो सामान लगाए रहते है, कटीले तार, करंट और जहर आदि से मरने वाले जानवरों की तादाद बहुत है रोज ही ऐसी घटनाएं सामने आती है, लेकिन सरंक्षित वन क्षेत्र में या उसके आस पास ये घटना होना वन विभाग की मॉनिटरिंग पर सवाल उठाता है, और उन संस्थाओं पर भी जो जंगली जानवरों के सरंक्षण के लिए दुधवा के आस पास जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कर रही हैं।

मौजूदा समय मे दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नेपाली हाथियों के झुंड आते है, दुधवा में वाइल्ड एलिफेंट का कोई स्थाई बसेरा नही, इनका माइग्रेशन रूट इनके समूह की संख्या और इनके व्यवहार व किन वनस्पतियों को भोजन के रूप में उन पसन्द करते हैं दुधवा प्रशासन के पास में इसका कोई माकूल अध्ययन नही है।

पूर्ववत की तरह तीन मवेशी डॉक्टरों के पैनल से इसका भी पोस्ट मार्टम कराकर मृत्यु के कारण की पुष्टि कर दी जाएगी।

दुधवा के जानवरों पर मंडरा रहे मौत के खतरों के प्रति सचेत व उचित कदम उठाने की सख़्त आवश्यकता है।

दुधवा लाइव डेस्क 

No comments:

Post a Comment

आप के विचार!

जर्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार "द बॉब्स" से सम्मानित पत्रिका "दुधवा लाइव"

हस्तियां

पदम भूषण बिली अर्जन सिंह
दुधवा लाइव डेस्क* नव-वर्ष के पहले दिन बाघ संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महा-पुरूष पदमभूषण बिली अर्जन सिंह

एक ब्राजीलियन महिला की यादों में टाइगरमैन बिली अर्जन सिंह
टाइगरमैन पदमभूषण स्व० बिली अर्जन सिंह और मैरी मुलर की बातचीत पर आधारित इंटरव्यू:

मुद्दा

क्या खत्म हो जायेगा भारतीय बाघ
कृष्ण कुमार मिश्र* धरती पर बाघों के उत्थान व पतन की करूण कथा:

दुधवा में गैडों का जीवन नहीं रहा सुरक्षित
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र* पूर्वजों की धरती पर से एक सदी पूर्व विलुप्त हो चुके एक सींग वाले भारतीय गैंडा

Post Top Ad

Your Ad Spot