वन्य जीवन एवं पर्यावरण

International Journal of Environment & Agriculture ISSN 2395 5791

Breaking

बीती सदी में बापू ने कहा था

"किसी राष्ट्र की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से मापा जाता है कि वह अपने यहां जानवरों से किस तरह का सलूक करता है"- मोहनदास करमचन्द गाँधी

ये जंगल तो हमारे मायका हैं

Sep 23, 2019

मलेरिया को ख़त्म कर सकता है यह फूल वाला पौधा


इस ख़ूबसूरत फूल की तासीर में है मलेरिया को ख़त्म करने की क़ूवत

उत्तराखण्ड के नैनीताल रोड पर ख़िल आए इन पुष्पों को देखकर मन आकर्षित हुआ की चलो तस्वीर निगारी कर ली जाए वैसे इस फूल से पहले भी राब्ता हुआ हमारा, हमारे घर के पास उग आए थे ये फूल, इनकी पीली, नारंगी आभा ने इसकी तस्वीर भी खिंचवा ली थी हमसे पर पुख्ता तौर पर इस फूल से वाकिफ़ न हो पाया था, दूसरी मुलाकात में इस ऐस्ट्रेसी कुल के पौधे से परिचित हुआ, इस एस्ट्रेसी कुल की यही खासियत है कि यह अपना प्रसार पूरी धरती पर बहुत तीव्रता से कर लेते हैं, और साल दर साल अपने ही बीजों से उगते रहते हैं, नतीजतन इनकी समष्टि विशाल होती जाती है।

इस पुष्प वाली वनस्पति को वैज्ञानिक भाषा में Cosmos sulphureus कहते है, हम इसे अभी तक इसे कोई नाम न दे पाए, इस वनस्पति की वास्तविक जमीन मैक्सिको है, पर अब यह पूरी दुनिया में फैल गया है और बिखेर रहा है अपने रंगों की रौशनाई इस कायनात में। इसकी कई प्रजातियां विकसित की गई जिनमें रंगों की छटा भिन्न भिन्न है, किन्तु यूनाइटेड स्टेट में इसे इन्वेशिव स्पेशिज की श्रेणी में रखा है क्योंकि यह बहुत जलड़ी हर जगह उग आती है और इनके फूलों पर जो कीट पतंगे निर्भर होते है वह वहां की कृषि क्षेत्र में हानिकारक माने गए, नज़रिया है जुदा जुदा किन्तु धरती पर सब महत्वपूर्ण है मनुष्य स्वयं अपने तात्कालिक फायदे नुकसान के मुताबिक बना लेता है ये बेहूदा नियम।

इस वनस्पति को इंडोनेशिया में इसकी जडों/राइजोम को सब्जी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, जिसे वहां ललब या गुड़ंग कहते है, कई देशों में इनके रंग बिरंगे फूलों से डाई भी तैयार की जाती है।
इस फूल पर बहुत सी तितलियां व चिड़ियां इसके पराग रस के कारण आकर्षित होती है।

हालिया शोध के मुताबिक पाकिस्तान के वैज्ञानिकों ने चूहों पर प्रयोग किए, जिसमें अत्यधिक पैरासिटामॉल देने पर चूहों के लिवर पर जो दुष्प्रभाव पड़े वह इस वनस्पति के रस से ठीक हुए।

इस वनस्पति में मलेरिया परजीवी प्लाज्मोडियम को नष्ट करने की भी ताकत है, और सूजन आदि में भी यह फायदेमंद हैं। और न जाने कितने गुण होंगे प्रकृति की इस सौगात में जिन्हें हम अभी तक नही जान पाए। 

कृष्ण कुमार मिश्र 
मैनहन 
खीरी 
भारत वर्ष 
#Cosmossulphureus

No comments:

Post a Comment

आप के विचार!

जर्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार "द बॉब्स" से सम्मानित पत्रिका "दुधवा लाइव"

हस्तियां

पदम भूषण बिली अर्जन सिंह
दुधवा लाइव डेस्क* नव-वर्ष के पहले दिन बाघ संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महा-पुरूष पदमभूषण बिली अर्जन सिंह

एक ब्राजीलियन महिला की यादों में टाइगरमैन बिली अर्जन सिंह
टाइगरमैन पदमभूषण स्व० बिली अर्जन सिंह और मैरी मुलर की बातचीत पर आधारित इंटरव्यू:

मुद्दा

क्या खत्म हो जायेगा भारतीय बाघ
कृष्ण कुमार मिश्र* धरती पर बाघों के उत्थान व पतन की करूण कथा:

दुधवा में गैडों का जीवन नहीं रहा सुरक्षित
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र* पूर्वजों की धरती पर से एक सदी पूर्व विलुप्त हो चुके एक सींग वाले भारतीय गैंडा

Post Top Ad

Your Ad Spot