लखीमपुर खीरी: नहर में बहकर आये बाघ का शव मिलने से फैली सनसनी, मृत बाघ की सूचना मिलने पर वन विभाग में मचा हड़कम्प, दक्षिण खीरी वन प्रभाग के वन रेंज फरधान के बिझौली पुल के पास की नहर का मामला।
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, किशनपुर वन्य जीव विहार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व व उत्तर तथा दक्षिण खीरी वन प्रभाग के शाखू के जंगलों में बाघों की अच्छी तादाद है, नदियों व नहरों के फैले जाल में तराई के यह जंगल पूरी दुनिया में वन्य जीवों के मामले में समृद्ध माने जाते हैं, पूर्व में भी कई बार जनपद खीरी में नहर में मृत बाघ पाए गए, जबकि बाघ दुनिया का सबसे शक्तिशाली तैराक होता है, ऐसे में बाघों के नहरों व नदियों बहकर मर जाने के मसलों पर सवाल खड़ा होता है।
दुधवा लाइव डेस्क
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!