तालाब बचाओ जन-अभियान
"आज भी खरे हैं तालाब" पर्यावरणविद श्री अनुपम मिश्र को समर्पित हमारा ये अभियान प्रदेश के तालाबों, नदियों और कुओं के लिए है, देश व् प्रदेशव्यापी जागरूकता के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हमारे साथी राम बाबू तिवारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के तमाम साथी, एक जुलाई से ( बुंदेलखंड से लखनऊ), साइकिल यात्रा द्वारा गाँवों में रात्रिविश्राम और चौपालों में तालाबों की अहम् भूमिका पर विमर्श करेंगे और फिर आठ जुलाई को अन्नदाता की आखत द्वारा आयोजित प्रेसक्लब लखनऊ में जल-सरंक्षण पर कार्यशाला, जिसमे मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को तालाब-चारागाह सरंक्षण के बावत ज्ञापन...आप सभी सादर आमंत्रित है हमारी इस मुहिम में.
"आज भी खरे हैं तालाब" पर्यावरणविद श्री अनुपम मिश्र को समर्पित हमारा ये अभियान प्रदेश के तालाबों, नदियों और कुओं के लिए है, देश व् प्रदेशव्यापी जागरूकता के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हमारे साथी राम बाबू तिवारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के तमाम साथी, एक जुलाई से ( बुंदेलखंड से लखनऊ), साइकिल यात्रा द्वारा गाँवों में रात्रिविश्राम और चौपालों में तालाबों की अहम् भूमिका पर विमर्श करेंगे और फिर आठ जुलाई को अन्नदाता की आखत द्वारा आयोजित प्रेसक्लब लखनऊ में जल-सरंक्षण पर कार्यशाला, जिसमे मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को तालाब-चारागाह सरंक्षण के बावत ज्ञापन...आप सभी सादर आमंत्रित है हमारी इस मुहिम में.
रोड मैप - 1 जुलाई से 7 जुलाई तक !
प्रारंभ गोष्ठी के उपरांत अपरान्ह बारह बजे बाँदा के छाबी तालाब मैदान से पदयात्रा नगर भ्रमण के बाद साइकिल और रथ से वाया मटोंध होते हुए गुगौरा ( कबरई ) रात्रि विश्राम ! 2 जुलाई को सुबह महोबा प्रस्थान और बारह बजे तक महोबा तालाब भ्रमण,जिलाधिकारी से भेंट / प्रेसवार्ता के बाद चरखारी प्रस्थान भ्रमण ( रात्रि विश्राम ), 3 जुलाई को सुबह चरखारी से राठ - हमीरपुर प्रस्थान दिन में भ्रमण प्रेस वार्ता ( रात्रि विश्राम ), 4 जुलाई को सुबह हमीरपुर से उरई प्रस्थान दिन में भ्रमण,जिलाधिकारी से भेंट / पत्रकार वार्ता और कालपी प्रस्थान ( रात्रि विश्राम ),5 जुलाई को सुबह कानपुर प्रस्थान भ्रमण जिलाधिकारी से भेंट आदि, 6 जुलाई कानपुर से उन्नाव प्रस्थान ( रात्रि विश्राम ), 7 जुलाई सुबह उन्नाव से लखनऊ प्रस्थान विधानसभा मार्ग होते हुए राज्यपाल भवन मुख्यमंत्री को उनके मंतव्य अनुसार सार्वजनिक कब्जों के लिए श्वेत पत्र जारी करने हेतु समर्थन पानी यात्रा का ज्ञापन मार्च !, 8 जुलाई सुबह दस से ग्यारह के मध्य मुख्यमंत्री आवास में मांगपत्र देना और प्रेस क्लब लखनऊ प्रस्थान ' तालाब एवं भूदान चारागाह मुक्ति अभियान ' एक विमर्श हेतु अतिथि और आप - सबके अभिनन्दन वास्ते !...आपके बूंद - बूंद स्नेह - सहयोग से यह तालाब और चारागाह मुक्त होंगे ! नीर उनमें अठखेलियाँ करेगा ! ....पधारे ह्रदय से प्रतीक्षा रहेगी - सादर
दुधवा लाइव डेस्क
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!