वन्य जीवन एवं पर्यावरण

International Journal of Environment & Agriculture ISSN 2395 5791

Breaking

बीती सदी में बापू ने कहा था

"किसी राष्ट्र की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से मापा जाता है कि वह अपने यहां जानवरों से किस तरह का सलूक करता है"- मोहनदास करमचन्द गाँधी

ये जंगल तो हमारे मायका हैं

Jun 26, 2016

पुनर्जागरण- तालाब चारागाह और नदियों के लिए

तालाब बचाओ जन-अभियान 

"आज भी खरे हैं तालाब" पर्यावरणविद श्री अनुपम मिश्र को समर्पित हमारा ये अभियान प्रदेश के तालाबों, नदियों और कुओं के लिए है, देश व् प्रदेशव्यापी जागरूकता के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हमारे साथी राम बाबू तिवारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के तमाम साथी, एक जुलाई से ( बुंदेलखंड से लखनऊ), साइकिल यात्रा द्वारा गाँवों में रात्रिविश्राम और चौपालों में तालाबों की अहम् भूमिका पर विमर्श करेंगे और फिर आठ जुलाई को अन्नदाता की आखत द्वारा आयोजित प्रेसक्लब लखनऊ में जल-सरंक्षण पर कार्यशाला, जिसमे मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को तालाब-चारागाह सरंक्षण के बावत ज्ञापन...आप सभी सादर आमंत्रित है हमारी इस मुहिम में.


रोड मैप - 1 जुलाई से 7 जुलाई तक !


प्रारंभ गोष्ठी के उपरांत अपरान्ह बारह बजे बाँदा के छाबी तालाब मैदान से पदयात्रा नगर भ्रमण के बाद साइकिल और रथ से वाया मटोंध होते हुए गुगौरा ( कबरई ) रात्रि विश्राम ! 2 जुलाई को सुबह महोबा प्रस्थान और बारह बजे तक महोबा तालाब भ्रमण,जिलाधिकारी से भेंट / प्रेसवार्ता के बाद चरखारी प्रस्थान भ्रमण ( रात्रि विश्राम ), 3 जुलाई को सुबह चरखारी से राठ - हमीरपुर प्रस्थान दिन में भ्रमण प्रेस वार्ता ( रात्रि विश्राम ), 4 जुलाई को सुबह हमीरपुर से उरई प्रस्थान दिन में भ्रमण,जिलाधिकारी से भेंट / पत्रकार वार्ता और कालपी प्रस्थान ( रात्रि विश्राम ),5 जुलाई को सुबह कानपुर प्रस्थान भ्रमण जिलाधिकारी से भेंट आदि, 6 जुलाई कानपुर से उन्नाव प्रस्थान ( रात्रि विश्राम ), 7 जुलाई सुबह उन्नाव से लखनऊ प्रस्थान विधानसभा मार्ग होते हुए राज्यपाल भवन मुख्यमंत्री को उनके मंतव्य अनुसार सार्वजनिक कब्जों के लिए श्वेत पत्र जारी करने हेतु समर्थन पानी यात्रा का ज्ञापन मार्च !, 8 जुलाई सुबह दस से ग्यारह के मध्य मुख्यमंत्री आवास में मांगपत्र देना और प्रेस क्लब लखनऊ प्रस्थान ' तालाब एवं भूदान चारागाह मुक्ति अभियान ' एक विमर्श हेतु अतिथि और आप - सबके अभिनन्दन वास्ते !...आपके बूंद - बूंद स्नेह - सहयोग से यह तालाब और चारागाह मुक्त होंगे ! नीर उनमें अठखेलियाँ करेगा ! ....पधारे ह्रदय से प्रतीक्षा रहेगी - सादर

दुधवा लाइव डेस्क 

No comments:

Post a Comment

आप के विचार!

जर्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार "द बॉब्स" से सम्मानित पत्रिका "दुधवा लाइव"

हस्तियां

पदम भूषण बिली अर्जन सिंह
दुधवा लाइव डेस्क* नव-वर्ष के पहले दिन बाघ संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महा-पुरूष पदमभूषण बिली अर्जन सिंह

एक ब्राजीलियन महिला की यादों में टाइगरमैन बिली अर्जन सिंह
टाइगरमैन पदमभूषण स्व० बिली अर्जन सिंह और मैरी मुलर की बातचीत पर आधारित इंटरव्यू:

मुद्दा

क्या खत्म हो जायेगा भारतीय बाघ
कृष्ण कुमार मिश्र* धरती पर बाघों के उत्थान व पतन की करूण कथा:

दुधवा में गैडों का जीवन नहीं रहा सुरक्षित
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र* पूर्वजों की धरती पर से एक सदी पूर्व विलुप्त हो चुके एक सींग वाले भारतीय गैंडा

Post Top Ad

Your Ad Spot