दुधवा लाइव डॉट कॉम की खबर का असर
बुंदेलखंड के इस साहसी किसान की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
बबेरू विकासखंड के एम् पी का पुरवा गाँव के किसान देवराज जिन्होंने 20 साल की उम्र में पैर में हल लग जाने से एक पैर खो दिया था उसके बाद किसान देवराज ने पैर में लाठी बांधकर 40 साल से हल चला रहे थे। खबर के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने देवराज को पहुंचाई मदद ।
बुंदेलखंड की यह तस्वीर जिसे आशीष सागर ने सोशल मीडिया पर वायरल किया नतीजतन दुधवा लाइव, बी बी सी, ए बी पी न्यूज सहित तमाम मीडिया संस्थानों ने इस किसान की पीड़ा और साहस दोनों को दुनिया को दिखाया नतीजतन सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस किसान को पांच लाख रुपये की सहायता राशि और जयपुर फुट लगवाने में मदद की। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष और मीडिया को धन्यवाद जिनकी वजह से बुंदेलखंड के किसान देवराज को मदद मिल सकी और हां बहुत बहुत आभार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को जिन्होंने त्वरित कार्यवाही कर किसान को सहायता पहुंचाई।
तस्वीरें साभार- आशीष सागर एवं संजय तिवारी
Dudhwalive Desk
बुंदेलखंड के इस साहसी किसान की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
बबेरू विकासखंड के एम् पी का पुरवा गाँव के किसान देवराज जिन्होंने 20 साल की उम्र में पैर में हल लग जाने से एक पैर खो दिया था उसके बाद किसान देवराज ने पैर में लाठी बांधकर 40 साल से हल चला रहे थे। खबर के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने देवराज को पहुंचाई मदद ।
बुंदेलखंड की यह तस्वीर जिसे आशीष सागर ने सोशल मीडिया पर वायरल किया नतीजतन दुधवा लाइव, बी बी सी, ए बी पी न्यूज सहित तमाम मीडिया संस्थानों ने इस किसान की पीड़ा और साहस दोनों को दुनिया को दिखाया नतीजतन सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस किसान को पांच लाख रुपये की सहायता राशि और जयपुर फुट लगवाने में मदद की। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष और मीडिया को धन्यवाद जिनकी वजह से बुंदेलखंड के किसान देवराज को मदद मिल सकी और हां बहुत बहुत आभार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को जिन्होंने त्वरित कार्यवाही कर किसान को सहायता पहुंचाई।
तस्वीरें साभार- आशीष सागर एवं संजय तिवारी
Dudhwalive Desk
प्रेरक, रोचक और आनंद दायक खबर।
ReplyDelete