लखीमपुर शहर में पहली बार दुधवा लाइव द्वारा लगाई गयी चित्र प्रदर्शनी-
लखीमपुर-खीरी : 22 अगस्त 2015, रोटरी क्लब लखीमपुर द्वारा आयोजित विश्व फोटोग्राफी दिवस पर दुधवा लाइव संगठन ने कुंवर खुशवक्त राय विद्यालय में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में शहर के तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, चित्र दीर्घा के अतिरिक्त, शहर में पहली बार फोटोग्राफी में नए लोगों के लिए फोटोग्राफी कम्पटीशन की भी शुरुवात की गयी, इस प्रदर्शनी में दुधवा लाइव संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटोग्राफर्स सतपाल सिंह, अजीत कुमार शाह एवं कृष्णकुमार मिश्र की वन्य जीवन पर खींची गयी तस्वीरें प्रदर्शित की गयी.
कार्यक्रम का आयोजन रोटेरियन चन्द्र शेखर सिंह ने किया, फोटोग्राफी चैलेन्ज में राजू रस्तोगी को पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम में अतिथि फोटोग्राफर अजीत कुमार शाह व् कृष्ण कुमार मिश्र को रोटरी क्लब द्वारा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में रोटरी क्लब लखीमपुर के अध्यक्ष विजय कुमार नागर, सेक्रेटरी कमल कुमार मेहरोत्रा, रोटेरियन डा. जयशंकर बाजपेयी, अशोक तौलानी, अमिताभ निगम, के अतिरिक्त कई वरिष्ठ रोटेरियन मौजूद रहे.
दुधवा लाइव डेस्क
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!