शुक्रवार को खमरिया में आयोजित पर्यावरण विषयक गोष्ठी को सम्बोधित करते दुधवा लाइव के संस्थापक केके मिश्रा और कार्यक्रम में मौजूद लोग |
=खमरिया के बीबीएलसी इंटर कालेज में दुधवा लाइव के सहयोग से हुआ आयोजन
=प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपने और परिजनों के जन्मदिन पर एक एक पेड़ लगाने का लिया संकल्प
खमरिया-खीरी।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर खमरिया के बीबीएलसी इंटर कालेज में एक गोष्ठी का आयोजन ' सेवन बिलियन ड्रीम्स वन प्लेनेट कन्स्यूम विद केयर ' थीम के साथ किया गया।दुधवा लाइव के संस्थापक व वन्य जन्तु विशेषज्ञ केके मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि अगर अभी से हम पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं हुए तो आने वाले दिनों में हो सकता है लोगों को प्राकृतिक उथल पुथल का सामना करना पड़े।इस पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन ईसानगर में प्रशिक्षण पा रहे प्रशिक्षु अध्यापकों ने बेसिक शिक्षा परिषद के बैनर तले दुधवा लाइव के सहयोग से किया।
आयोजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केके मिश्रा ने कहा कि हर प्राकृतिक प्रक्रिया हानि और लाभ दोनों तरह की स्थितियां बनाती है।हमें इन हालातों को परखकर उचित सामन्जस्य बनाते हुए पर्यावरण संरक्षण करने के लिए आगे आना होगा।वरना वह दिन दूर नहीं जब सामान्य हालातों में भी हमें कृत्रिम आक्सीजन की जरूरत पड़ जायेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता ईसानगर ब्लॉक संसाधन केंद्र के सह समन्वयक राजेश यादव ने की।जिसमें प्रशिक्षु अनामिका तिवारी,शोभना श्रीवास्तव व मन्जू चौहान ने पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी समूहगान प्रस्तुत करके वाहवाही बटोरी।प्रशिक्षु धर्मेन्द्र कुमार 'स्वतन्त्र' ने "आ अब लौट चलें" गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम में जान डाल दी।इसके अलावा प्रमोद वर्मा,बृजेन्द्र प्रताप सिंह, अश्विनी चौधरी,संजीव दीक्षित,पूनम,दीपा व कृष्ण कुमार आदि ने काव्य पाठ और व्याख्यान के जरिए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम का संचालन चन्द्रशेखर सिंह व संदीप मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।
आयोजन के दौरान प्रमुख रूप से आशीष मिश्रा,रमेश चन्द्र नागर,सत्य प्रकाश वर्मा,रजनीश वर्मा,सुधीर मिश्रा,रश्मि झा,चंचल सिंह,अर्पिता शर्मा,शिवानी यादव,नाज़रीन,सुधीर कुमार,संजय चौधरी,हरिओम सिंह,रमेश गौड़ व ऋषि सैनी आदि शिक्षक व प्रशिक्षु मौजूद रहे।
तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें
दुधवा लाइव डेस्क
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!