योग आदि भारत की है देन
शिक्षकों व् मितौली क्षेत्र के तमाम लोगों ने की भागीदारी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में खीरी जनपद के मितौली तहसील में एक
विशाल आयोजन हुआ, राजा लोने सिंह विद्यालय के प्रांगण में एक जनसभा आयोजित
की गयी जिसमें योग से सम्बंधित जानकारियाँ दी गयी. कार्यक्रम के संयोजक व्
दुधवा लाइव जर्नल के सम्पादक कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया की योग आदि भारत
की देन है यह वैदिक परम्परा से पूर्व के अभ्यास हैं, जिन्हें हमारे लोगों
ने प्रकृति से सीखा, पशु पक्षियों से योग की विभिन्न मुद्राओं का मेल है,
जाहिर है हमारे पूर्वजों ने इन जीवों से सीखा योग जो आज सार्वभौमिक हो चुका
है.
इसी क्रम में सौजन्या संस्था की अध्यक्षा डा० उमा कटियार ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास करवाया तथा स्वस्थ्य रहने के लिए योग के महत्त्व बतलाये, युवराज दत्त महाविद्यालय की डा० नीलम त्रिवेदी ने भारतीय संस्कृति में योग की परम्परा और उसके महत्वों पर चर्चा की.
कार्यक्रम में कई प्रार्थना के उपरान्त कई योगाभ्यास कराए गए, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीयगान के उद्घोष के साथ संम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राजा लोने सिंह इंटर कालेज के संस्थापक बलबीर सिंह ने योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए इस प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी.
विद्यालय परिसर में सैकड़ों लोगों ने किया योगाभ्यास, जिसमें प्रशिक्षु शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक संघ, स्थानीय जनमानस ने भाग लिया.
कार्यक्रम में शिक्षक राजेन्द्र कटियार, अशोक मिश्रा, वजीहुल हसन, विमल मिश्रा, होमेश्वर पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, ब्रजकिशोर शुक्ल, एवं युवा व्यापार मंडल मितौली अध्यक्ष अमित गुप्ता, महबूब राजा, प्रशिक्षु शिक्षकों में प्रशांत दीक्षित, सतेन्द्र, नितिन पाण्डेय, शिवसेवक पाण्डेय, आरती मिश्रा, पल्लवी, आदि ने अपनी सहभागिता दी.
तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें !
दुधवा लाइव डेस्क
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!