विश्व पर्यावरण दिवस - 5 जून 2015
मितौली-खीरी: यूनाइटेड नेशंस इन्वाइरन्मेन्टल प्रोग्राम्स UNEP द्वारा इस बार के पर्यावरण दिवस का मुख्य नारा (Seven Billion Dreams. One Planet. Consume with Care) "सात अरब सपने...एक धरती ...इस्तेमाल एहतियात से" इस विषय वस्तु पर राजा लोने सिंह इंटर कालेज मितौली खीरी में पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर दुधवा लाइव और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक, छात्र व् क्षेत्र के तमाम किसानों ने हिस्सेदारी की,.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख मितौली व् राजा लोने सिंह इंटर कालेज के संस्थापक बलबीर सिंह ने की, उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरूक होने और भ्रष्टाचार के चलते धरती के दोहन पर चिंता व्यक्त की, बारिश में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने के लिए सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को आमंत्रित भी किया.
दुधवा लाइव के संस्थापक के के मिश्र ने नदियों तालाबों की दुर्दशा पर संवाद किया और पर्यावरण के प्रति शिक्षक को एक रोल माडल के तौर पर अपनी भूमिका सुनाश्चित करने की बात कही.
कार्यशाला में मितौली विकास क्षेत्र के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष होमेश्वर प्रसाद पाण्डेय, शिक्षक राजेश पाण्डेय, जमाल अहमद, प्रशांत पाण्डेय, ब्रजकिशोर शुक्ल, वजीहुल हसन, संतोष भार्गव, राजेन्द्र कटियार, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गुप्ता, एवं प्रशिक्षु शिक्षकों की भागीदारी रही.
तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
दुधवा लाइव डेस्क
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!