इस मादा बच्चे का नाम रखा गया पूर्णिमा
पन्ना टाइगर रिजर्व में अब हाथियों की संख्या हुई चौदह
पन्ना टाइगर रिजर्व में अब हाथियों की संख्या हुई चौदह
पन्ना, 12 मई -
बाघों से आबाद हो चुके म.प्र. के पन्ना टाइगर रिजर्व में वन्य प्रांणियों के साथ - साथ वनराज और गजरात के कुनबे में भी वृद्धि हो रही है. पन्ना टाइगर रिजर्व की 16 वर्षीय युवा हथिनी मोहनकली ने एक स्वस्थ और खूबसूरत मादा बच्चे को जन्म दिया है. पार्क प्रबंधन ने इस नवजात मादा बच्चे का नाम पूर्णिमा रखा है. क्यों कि इसका जन्म बुद्ध पूर्णिमा के दिन हुआ है. इस नन्हें मेहमान के आगमन से अब पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या बढक़र चौदह हो गई है.
क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व आर.श्रीनिवास मूर्ति ने आज बताया कि हथिनी मोहनकली ने विगत 4 मई को सुबह 4.10 बजे हांथी कैम्प हिनौता में मादा बच्चे को जन्म दिया था. जन्म के समय हांथी के इस बच्चे का वजन 95 किग्रा. था, वर्तमान में मां व बच्चा दोनों ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. हथिनी मोहनकली की यह दूसरी संतान है, इसके पूर्व इस हथिनी ने पन्ना टाइगर रिजर्व में ही मादा शिशु वन्या को जन्म दिया था, जो अब साढ़े चार वर्ष की हो चुकी है. वन्य प्रांणी चिकित्सक डा. संजीव गुप्ता ने बताया कि नये मेहमान पूर्णिमा के आगमन से यहां हाथियों के कुनबे में आठ वर्ष से कम आयु के बच्चों की संख्या 6 हो गई है. इस कुनबे में सबसे बड़ी चैन कली 8 वर्ष, वन्या साढ़े चार वर्ष, अनन्ती 4 वर्ष, कृष्णकली ढाई वर्ष, प्रहलाद 2 वर्ष तथा पूर्णिमा 9 दिन की शामिल है. पूर्णिमा के जन्म से हांथी कैम्प हिनौता का आकर्षण बढ़ गया है. पन्ना टाइगर रिजर्व के भ्रमण में आने वाले सैलानी हथिनी मोहनकली के इस नन्हें शिशु को देखने बड़ी संख्या में प्रतिदिन हांथी कैम्प पहुंच रहे हैं.
अरुण सिंह
पन्ना- मध्य प्रदेश
aruninfo.singh08@gmail.com
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!