खीरी जनपद में एक और तेंदुए की मौत
तेंदुओं की सरकारी गिनती के मुताबिक इस तरह तो यहाँ से विलुप्त हो जायेगी यह प्रजाति
लखीमपुर -खीरी -आज एक स्वथ्य तेदुआ की मौत पर वन विभाग चुप्पी साधे है वन विभाग के अधिकारियो ने अपने मोबाइल सेट तक बंद कर रखे है तेदुआ कैसे मरा इस पर वन विभाग बोलने पर तैयार नहीं। यह वन विभाग की झूठी गस्त को दर्शाता है, ज़िले में भारी भरकम वन विभाग आज एक तेदुआ को जो काफी दिनों से मुख्यालय से 30 किलोमीटर रिहाइशी इलाको के आस पास चहलकदमी कर रहा था वह आज मरा पड़ा मिला। वन विभाग की उदासीनता सामने आई। पेड़ो की कटान के ज़रिये मालामाल हो रहे वन कर्मियों की उदासीनता का जीता जागता उदाहरण है स्वस्थ्य तेदुए की मौत.
आपको बता दे की आज कोतवाली फूलबेहड़ के गावं लौकिहा में गन्ने के खेत में एक जवान तेंदुए का शव पड़ा है ग्रामीणो ने इसकी सूचना वन कर्मियों को दी। शव काफी पुराना था शव पर कीड़े तक पड़ गए थे दूर दूर तक इसकी बदबू फैली थी। वन कर्मियों ने उसे पोस्टमार्टम के लिए फूलबेहड़ के मवेशी अस्पताल ले गए( समाचार भेजने तक शव का पी ऍम नहीं हुआ था )मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
मो. यासीन (टी वी पत्रकार)
लखीमपुर खीरी
patwarapage@gmail.com
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!