हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ने फीता काटकर किया उद्घाटन
दुधवा टाइगर रिजर्व-खीरी से डीपी मिश्रा
दुधवा नेशनल पार्क को विधिविधान से फीता काटकर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। उद्घाटन के अवसर पर दुधवा की सात हट तथा गेस्ट हाउस का वीआईपी सूट में रूके पर्यटकों ने जंगल का भ्रमण किया। दुधवा जंगल का भ्रमण करके हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अरूण टंडन व पीके शाही ने प्रथम पर्यटक होने का गौरव हासिल किया। गैंडा दर्शन के साथ ही न्यायमूर्तिद्वय ने अन्य वन्यजीव जंतुओं को जंगल में करीब से विचरण करते देखकर खुशी जताई।
यूपी के एकमात्र दुधवा नेशनल पार्क पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिया गया है। इससे पूर्व दुधवा पर्यटन परिसर में आयोजित संक्षिप्त समारोह पर पहले विधिविधान से मेन गेट पर हुई पूजा के बाद हाईकोर्ट इलाहाबाद के न्यायमूर्ति अरूण टंडन तथा लखनऊ हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति पीके शाही ने फीता काटकर पर्यटन सत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान मौजूद हाथी शिशु सुहेली व विनायक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बने रहे। जबकि न्यायमूर्ति अरूण टंडन तथा न्यायमूर्ति पीके शाही ने दुधवा दर्शन करके नए सत्र के प्रथम पर्यटक बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने सलूकापुर पहुंचकर हाथी से गैंडा दर्शन करने के साथ ही जंगल में स्वच्छंद घूमते हुए अन्य जीव जन्तुओं को करीब से देखकर खुशी जताते हुए दुधवा की जैवविविधता की भरपूर सराहना की।
इसके अतिरिक्त सिंचाई विभाग के सचिव एमपी अग्रवाल ने परिवार के संग दुधवा दर्शन किया। इसके साथ ही अन्य तमाम पर्यटकों ने जिप्सी गाडि़यों से जंगल का यादगार भ्रमण किया। डिप्टी डायरेक्टर वीके सिंह ने बताया कि दुधवा आने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत या परेशानी न हो इसके निर्देश अधीनस्थों को दिए गए हैं। इसके बाद भी असुविधा होने पर पर्यटक सीधे हमसे संपर्क कर सकते हैं। श्री सिंह ने बताया कि पर्यटकों के लिए इस बार दुधवा, दक्षिण सोनारीपुर, गैंडा इकाई, सोठियाना एवं किशनपुर वन्यजीव विहार खोला गया है। श्री सिंह ने सभी के प्रति आभार जताते हुए दुधवा के जंगल में पालीथीन आदि न फेंकने, वन्यजीवों से छेड़छाड़ न करने एवं पार्क के नियमों का पालन करने की अपील पर्यटकों से की है। इस दौरान दुधवा पर्यटन रेंजर टीआर दोहरे, दक्षिण सोनारीपुर रेंजर डीकेलाल श्रीवास्तव, गाइड मोहम्मद नसीम, नासिर अली, भागीराम, श्रवण कुमार, मनोज कुमार, सुनील जायसवाल समेत क्षेत्र के तमाम वन्यजीव प्रेमी, पत्रकार उपस्थित रहे।
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र
पलिया खीरी
dpmishra7@gmail.com
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!