-
पलियाकलां:खीरी। दुधवा नेशनल पार्क के पालतू हाथी परिवार की हाथिन चमेली ने एक नर बच्चे को जन्म दिया है। इससे पार्क परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। सूचना पर दुधवा के डीडी वीके सिंह ने मौके पर जाकर उसके स्वास्थ्य आदि की जानकारी महावत से करने के बाद नवजात बच्चे का नाम विनायक रखा है। चमेली को सन 2008 में आसाम के जल्दापारा पार्क से यहां लाया गया था।
आसाम के जल्दापारा पार्क से सन 2008 में पांच हाथियों को लाकर दुधवा नेशनल पार्क के पालतू हाथी परिवार में इनको शामिल किया गया था। इनमें शामिल हाथिन चमेली को सुलोचना के साथ ड्यूटी पर लगाया गया था। इन दिनों चमेली दुधवा की सोठियाना रेंज में तैनात थी और कैमा चौकी पर रहकर गैंडा क्षेत्र की निगरानी में लगाई गयी थी। बीते दिवस उसने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है। इसकी सूचना पर दुधवा नेशनल पार्क के डीडी वीके सिंह ने मौके पर जाकर चमेली के स्वास्थ्य की जानकरी लेकर उसे आधा किलो लड्डू खिलाने के साथ ही पूरे स्टाफ में लड्डू बांटकर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि कैमा चौकी में गणेश का मंदिर है इसलिए नर बच्चे का नाम विनायक रख दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीते दिवस ट्रेन से कटकर जंगली हाथी की हुई मौत की भी भरपाई इस बच्चे के जन्म से हो गई है। डीडी ने बताया कि चमेली और उसके बच्चे का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। विनायक के जन्म के बाद अब दुधवा के पालतू हाथी परिवार की संख्या 17 हो गई है। नवजात हाथी शिशु के आगमन की सूचना से पूरे पार्क परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र
पलिया- दुधवा नेशनल पार्क
dpmishra7@gmail.com
वाह जी , नए मेहमान के आने की बहुत बहुत बधाई हो चमेली को । चमेली के आंगन में नया फ़ूल खिला है जानकर बहुत खुशी हुई । सच में ही ये हर्ष का विषय है ।
ReplyDelete