सड़क हादसे में एक बाघिन की मौत-
किशनपुर सैंक्चुरी व दक्षिण खीरी वन-प्रभाग से गुजरती मैलानी-भीरा सड़क पर हुआ ये हादसा-
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र (पलिया-खीरी)
दुधवा नेशनल पार्क के किशनपुर के जंगल के बीच से निकली भीरा-मेलानी रोड पर
30.07.2011 की रात में वाहन की टक्कर से साड़े तीन साल की किशोर बाघिन की
दर्दनाक मौत शव पोस्टमार्टम के लिए आई.वी. आर. आई. बरेली भेजा गया. वाहन
पीलीभीत में पकड़ा गया. चालाक मौका पाकर फरार हुआ।
दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शामिल किशनपुर वन्यजीव विहार के जंगल से निकली मैलानी रोड पर बाघिन की वाहन की टक्कर में हुई मौत का प्रारम्भिक जांच के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है। इसमें विश्व प्रकृति निधि भारत के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी डा0 मुदित गुप्ता, राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डा0 जेबी सिंह एवं डा0 वीपी सिंह को नामित किया गया है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया वाहन से हुई टक्कर में कमर की हड्डी के टूटने से बाघिन की मौत होने का अंदाजा लगाया गया है। बाघिन के शव को यहां दुधवा मुख्यालय में डीप फ्रीजर में सुरक्षित रख दिया गया है तथा उसकी रखवाली में कर्मचारी तैनात किए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए रविवार को सुबह आईबीआरआई बरेली भेजा जाएगा।
यहां बताते चले की खीरी-पीलीभीत-बहराइच के घने जंगलों से गुजरती हुई इन सड़कों पर न जाने कितने बाघ सड़क दुर्घटना का शिकार होते रहते है, साथ ही उन जीवों की चर्चा भी नही होती जो खतरे में पड़ी प्रजातियों से इतर हैं..।
यहां बताते चले की खीरी-पीलीभीत-बहराइच के घने जंगलों से गुजरती हुई इन सड़कों पर न जाने कितने बाघ सड़क दुर्घटना का शिकार होते रहते है, साथ ही उन जीवों की चर्चा भी नही होती जो खतरे में पड़ी प्रजातियों से इतर हैं..।
poor guy
ReplyDelete