वन्य जीवन एवं पर्यावरण

International Journal of Environment & Agriculture ISSN 2395 5791

Breaking

बीती सदी में बापू ने कहा था

"किसी राष्ट्र की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से मापा जाता है कि वह अपने यहां जानवरों से किस तरह का सलूक करता है"- मोहनदास करमचन्द गाँधी

ये जंगल तो हमारे मायका हैं

Jul 30, 2011

...फ़िर सड़क पर मारी गयी एक बाघिन


 सड़क हादसे में एक बाघिन की मौत-
किशनपुर सैंक्चुरी व दक्षिण खीरी वन-प्रभाग से गुजरती मैलानी-भीरा सड़क पर हुआ ये हादसा-
 देवेन्द्र प्रकाश मिश्र (पलिया-खीरी)
दुधवा नेशनल पार्क के किशनपुर के जंगल के बीच से निकली भीरा-मेलानी रोड पर 30.07.2011 की रात में वाहन की टक्कर से साड़े तीन साल की किशोर बाघिन की दर्दनाक मौत शव पोस्टमार्टम के लिए आई.वी. आर. आई. बरेली भेजा गया. वाहन पीलीभीत में पकड़ा गया. चालाक मौका पाकर फरार हुआ।

दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शामिल किशनपुर वन्यजीव विहार के जंगल से निकली मैलानी रोड पर बाघिन की वाहन की टक्कर में हुई मौत का प्रारम्भिक जांच के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है। इसमें विश्व प्रकृति निधि भारत के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी डा0 मुदित गुप्ता, राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डा0 जेबी सिंह एवं डा0 वीपी सिंह को नामित किया गया है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया वाहन से हुई टक्कर में कमर की हड्डी के टूटने से बाघिन की मौत होने का अंदाजा लगाया गया है। बाघिन के शव को यहां दुधवा मुख्यालय में डीप फ्रीजर में सुरक्षित रख दिया गया है तथा उसकी रखवाली में कर्मचारी तैनात किए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए रविवार को सुबह आईबीआरआई बरेली भेजा जाएगा।

यहां बताते चले की खीरी-पीलीभीत-बहराइच के घने जंगलों से गुजरती हुई इन सड़कों पर न जाने कितने बाघ सड़क दुर्घटना का शिकार होते रहते है, साथ ही उन जीवों की चर्चा भी नही होती जो खतरे में पड़ी प्रजातियों से इतर हैं..।

1 comment:

आप के विचार!

जर्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार "द बॉब्स" से सम्मानित पत्रिका "दुधवा लाइव"

हस्तियां

पदम भूषण बिली अर्जन सिंह
दुधवा लाइव डेस्क* नव-वर्ष के पहले दिन बाघ संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महा-पुरूष पदमभूषण बिली अर्जन सिंह

एक ब्राजीलियन महिला की यादों में टाइगरमैन बिली अर्जन सिंह
टाइगरमैन पदमभूषण स्व० बिली अर्जन सिंह और मैरी मुलर की बातचीत पर आधारित इंटरव्यू:

मुद्दा

क्या खत्म हो जायेगा भारतीय बाघ
कृष्ण कुमार मिश्र* धरती पर बाघों के उत्थान व पतन की करूण कथा:

दुधवा में गैडों का जीवन नहीं रहा सुरक्षित
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र* पूर्वजों की धरती पर से एक सदी पूर्व विलुप्त हो चुके एक सींग वाले भारतीय गैंडा

Post Top Ad

Your Ad Spot