बगुला अब भगत नही रहा !
दुधवा लाइव डेस्क*
इन्सानों ने या फ़िर प्रकृति? ने बगुला भगत की कहावत को भी झूठा साबित करने की कोशिश की। यहां दो तस्वीरे प्रस्तुत है जो मोहम्मदी जिला खीरी के वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र सतपाल सिंह ने खींची। यह जुवेनाइल कैटल इग्रेट (cattle egret ) है, प्रथम दृष्टया तो यह कौतूहल का विषय बना कि कैटल इग्रेट अपना सफ़ेद रंग छोड़ काले रंग में कैसे प्रगट हो गया। यह आनुवंशिक अनियमितता भी हो सकती है, और किसी मानव की शैतानी भी। अभी इसे लगातार देखा जा रहा है, यदि यह रंग से रंगा गया है तो कुछ महीनों में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी, और यदि ऐसा नही है तो पक्षी विज्ञान में यह हलचल मचा देने वाला पूरी दुनिया में अब तक का पहला वाकया होगा।
दोनो तस्वीरें साभार: सतपाल सिंह
It's look like Little Blue Heron EGRETTA CAERULEA ????? or can match with Heron's, Kindly identified the features in field deeply.
ReplyDeleteThanks
Romesh Sharma