वन्य जीवन एवं पर्यावरण

International Journal of Environment & Agriculture ISSN 2395 5791

Breaking

बीती सदी में बापू ने कहा था

"किसी राष्ट्र की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से मापा जाता है कि वह अपने यहां जानवरों से किस तरह का सलूक करता है"- मोहनदास करमचन्द गाँधी

ये जंगल तो हमारे मायका हैं

Mar 14, 2011

तेंदुए के दो शावकों की ग्रामीणों ने पीट-पीट कर ली जान

फ़ोटो: मो० ज़ैद खान (गिरिजापुरी कालोनी बहराइच)
दुधवा के इतिहास में एक और दर्ज हुआ  काला अध्याय
 
कतर्निया रेंज में नही रूक रहा मानव- बाघ टकराव


अजीब इत्तफाक है, कतर्निया घाट में जिस दिन बाघों को बचाने के उद्देश्य से  बूढ़ी कारों का काफिला पहुंचा, उस दिन पास के गांव मे ही दो तेंदुओं को गांव वालों ने पीट कर मार डाला। इन्सान और बाघ के बीच में यहां काफी समय से लड़ाई चल रही है, जो दूसरे के इलाके में पहुंचा मानो जुर्म हो गया।


फ़ोटो: मो० ज़ैद खान (गिरिजापुरी कालोनी बहराइच)
शनिवार से था लोगों में गुस्सा

इसे खून का बदला खून कहें या कुछ और? शनिवार की बात है, श्रीरामपुरवा की पुष्पा उम्र २५ जंगल को लकड़ी लेने गई थी, घर पर पुष्पा का पति और एक साल का बेटा था, जंगल से वह वापस नही लौटी, एक बाघ ने पुष्पा को अपना शिकार बना लिया। गांव सिर्फ पुष्पा की लाश आई।


फ़ोटो: मो० जैद खान
 पुष्पा की चिता की आग अभी ठण्डी भी नही हुई कि रविवार को श्रीरामपुरवा से कुछ दूर बसे गांव बडख़रिया में दिन के लगभग २ बजे बाघ ने खेत मे पानी लगा रहे सोनू २० पर हमला कर दिया, साथ ही इसी गांव के फौजी ६३ और गीता ६० भी बाघ के हमले के शिकार बने। किसी तरह गांव वालो ने तीनो को बचाकर सुजौली के अस्पताल ले गये। लेकिन वहां कोई भी डाक्टर नही मिला। यहां भी ग्रामीणो का गुस्सा बढ़ गया, घायलो को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दो दिन से बाघ के हमले से ग्रामीण यूं ही भड़के थे, कि आनन्द नगर और बडख़रिया गांव के पास एक गेंहू के खेत मे ग्रामीणों और तेंदुओ का आमना सामना हो गया। बताते हैं यहां चार तेंदुए एक साथ बैठे थे, खतरा भांप तेंदुए का व्यस्क जोड़ा तो भाग खड़ा हुआ, लेकिन कम उम्र के दो नर तेंदुए उग्र भीड़ के गुस्से का शिकार बन गये। लोगों ने  पीट-पीट कर दोनो शावको की जान ले ली।


 अब्दुल सलीम खान (लेखक युवा पत्रकार है, वन्य-जीवन के सरंक्षण में विशेष अभिरूचि, जमीनी मसायल पर तीक्ष्ण लेखन, खीरी जनपद के गुलरिया (बिजुआ) गाँव में निवास, इनसे salimreporter.lmp@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं)

3 comments:

  1. Very sad incident.
    The persons who have done should be caught & tried in court for their henious crime.

    RAVINDRA YADAV

    ReplyDelete
  2. आप ही बताएं इसमें गलती किसकी कहें...ये तो होना ही है, कोई रोक सके तो रोक ले...

    ReplyDelete
  3. jo kisaan ke sath hua hai uske koi bharpai nahi kar sakta par cubs ko maar dalna ye galat hai gunaah hai aisa nahi karna chahiye bahut dukh ki baat hai...mirza raju

    ReplyDelete

आप के विचार!

जर्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार "द बॉब्स" से सम्मानित पत्रिका "दुधवा लाइव"

हस्तियां

पदम भूषण बिली अर्जन सिंह
दुधवा लाइव डेस्क* नव-वर्ष के पहले दिन बाघ संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महा-पुरूष पदमभूषण बिली अर्जन सिंह

एक ब्राजीलियन महिला की यादों में टाइगरमैन बिली अर्जन सिंह
टाइगरमैन पदमभूषण स्व० बिली अर्जन सिंह और मैरी मुलर की बातचीत पर आधारित इंटरव्यू:

मुद्दा

क्या खत्म हो जायेगा भारतीय बाघ
कृष्ण कुमार मिश्र* धरती पर बाघों के उत्थान व पतन की करूण कथा:

दुधवा में गैडों का जीवन नहीं रहा सुरक्षित
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र* पूर्वजों की धरती पर से एक सदी पूर्व विलुप्त हो चुके एक सींग वाले भारतीय गैंडा

Post Top Ad

Your Ad Spot