वन-संपदा के रखवालों को वर्दियां व वाटर बाक्स दिए गये
पलियाकलां-खीरी। दुधवा नेशनल पार्क के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महावतों एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों समेत गाइडों को वर्दियां एवं वाटर बाक्स प्रदान किए गए।
जानकारी के अनुसार दुधवा नेशनल पार्क परिसर के सभागार में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड निदेशक शैलेष प्रसाद ने दुधवा के महावत इरसाद अली, मोहम्मद उमर, लल्लन बक्स, इदरीश अहमद, इमाम बक्स, जगरूप, नरेश कुमार, रामेश्वर आदि को वर्दी के साथ वाटर बक्स प्रदान करने के साथ दुधवा के सबसे पुराने गाइड नसीम खान को वर्दी पदान की गई। इसके अतिरिक्त लाल बहादुर, सोबरन लाला, इस्लाम, रामधन, लुट्टन, अयूब, अनीश, मनोहर आदि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों कारे वर्दी प्रदान करते हुए एफडी श्री प्रसाद ने कर्मचारियों के कार्यो की सराहना करके उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर दुधवा के उपनिदेशक संजय पाठक, डब्लूडब्लूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी डा. मुदित गुप्ता, आदर्श मिश्र, रेंजर एसपी सिंह, रेंजर गिरधारी लाल मौर्या, सिरदार बक्स सिंह, राधेश्याम भार्गव, सर्वजीत, विजय आदि पार्क कर्मचारी उपस्थित रहे।
जंगली हाथियों द्वारा पहुंचाई गयी क्षति का मुवावजा:
दुधवा नेशनल पार्क के समीपवर्ती आबाद आदिवासी जनजाति थारूक्षेत्र में हाथियों द्वारा पहुंचाई गई क्षति से प्रभावित हुए 84 किसानों को लगभग डेढ़ लाख रूपए की मुआवजा राशि का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार दुधवा पर्यटन परिसर दुधवा के सभागार में दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड निदेशक शैलेष प्रसाद ने थारूक्षेत्र में हाथियों द्वारा पहुंचाई गई फसल क्षति से प्रभावित हुए 84 किसानों में शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि का वितरण किया। श्री प्रसाद ने कहा कि क्षति के हिसाब से यह राशि बहुत ही कम है इससे क्षतिपूर्ति तो नहीं हो सकती है वरन् यह मानवीय व्यक्त करने के लिए है। दुधवा के उपनिदेशक संजय पाठक ने बताया कि हाथी आदि के द्वारा पहुंचाई जाने वाली फसल क्षति के लिए शासन द्वारा एक एकड़ गन्ना फसल के लिए तीन हजार रूपए गेंहूं, धान आदि के लिए पच्चीस सौ रूपए तथा अन्य फसलों का साढ़े बारह सौ रूपए की क्षतिपूर्ति निर्धारित है इसी तरह कच्चा घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त है तो पन्द्रह सौ रूपए, आंशिक पर साढे सात सौ रूपए और झोपड़ी के लिए पांच सौ रूपए क्षतिपूर्ति दी जाती है। श्री पाठक ने बताया कि थारूक्षेत्र के 84 किसानों में एक लाख उनचास हजार रूपए की क्षतिपूर्ति वितरित की गई है।
दुधवा लाइव डेस्क
WoW!! after reading this post and the scene is become in front of us that, Dudhwa is one the best national park in India where we can spot Royal Bengal Tiger... Really a nice jungle it is....
ReplyDelete