(लखीमपुर-खीरी) धौरहरा रेंज से सटे बार्डर इलाके के जंगल में लकड़ी काटने गए एक ग्रामीण को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। घटना के बाद दुधवा नेशनल पार्क के फ़ील्ड डाइरेक्टर शैलेश प्रसाद समेत वन विभाग के तमाम अफ़सरों ने मौका मुआयना किया।
सुजौली वन रेंज के गांव दुर्गा गौढ़ी निवासी दूबर (४५) मंगलवार को इलाके के जंगल में लकड़ी काटने गया था। तभी बाघ ने उसे दबोच लिया। दिनभर ग्रामीणों और वन विभाग की तलाश के बाद भी दूबर का क्षत विक्षत शव जंगल के पास से ही बरामद हुआ। घटना के बाद से ही बार्डर इलाके से धौरहरा के गांवों में दहशत फ़ैली हुई है। इधर वन विभाग ने सतर्कता बढ़ाते हुए टीमों को काम्बिंग के आदेश दिए हैं। धौरहरा में चौकसी बढ़ा दी गई है।
स्रोत: हिन्दुस्तान दैनिक
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!