वन्य जीवन एवं पर्यावरण

International Journal of Environment & Agriculture ISSN 2395 5791

Breaking

बीती सदी में बापू ने कहा था

"किसी राष्ट्र की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से मापा जाता है कि वह अपने यहां जानवरों से किस तरह का सलूक करता है"- मोहनदास करमचन्द गाँधी

ये जंगल तो हमारे मायका हैं

Dec 28, 2010

दुधवा में एक और कत्ल हुआ तेंदुआ......

फोटो साभार: शारिक़ खान

दुघर्टना नही साजिशन दी गई बेजुबान को मौत
- किशनपुर सेंक्चुरी में कांबिंग पर उठे सवाल
आखिरकार साल २०१० जाते जाते वन्यजन्तु प्रेमियों को निराश और बाघों के लिए संरक्षित दुधवा नेशनल पार्क के माथे पर बदनामी का एक और दाग दे गया। इसे किशनपुर सेंक्चुरी अधिकारियों की नाकामी नहीं तो और क्या कहेंगे कि पार्क एरिया में घुसकर हष्ठपुष्ठ तेंदुए को कातिलों ने आखिरकार बेजुबान की जान ले ली। किशनपुर सेंक्चुरी अधिकारी इस कत्ल पर लोगों और पार्क अधिकारियों को गुमराह कर अपना दामन बचाने में लगे हुए हैं।  साफ हो चुका है कि तेंदुए की मौत किसी झाड़ में फंसने से नहीं बल्कि शिकारियों के लगाए गए लोहे के तार के फंदे में फंसकर हुई है। इस फंदें में फंस कर यह बेजुबां जानवर तड़प-तड़प कर मर गया मगर शिकारियों के गढ़ किशनपुर मे अलर्ट का दावा करने वाले अफसरानों को कानों कान इसकी भनक भी न लगी। महकमा तब जागा जब चरवाहों ने इसकी जानकारी दी। लापरवाही की यह दास्तां किशनपुर में अब आम हो चुकी है।

दुधवा नेशनल पार्क के किशनपुर में ये पहला हादसा नही है, इससे पहले किशनपुर में कई हादसे हो चुके हैं। इस बार भी तेंदुआ लोहे के तार के शिकंजे में फंसा हुआ था और उसके कमर के हिस्से से बुरी तरह खून भी बह रहा था। किशनपुर सेंक्चुरी शिकारियों का गढ़ मानी जाती है,यहां शिकारी आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं।

काहे का अलर्ट, काहे की चौकसी
किशनपुर सेंक्चुरी में  अधिकारी अलर्ट का दावा भी करते हैं, लेकिन यह अलर्ट सिर्फ कागजी ही है जो इस घटना से साबित भी हो चुका है। अगर अलर्ट कागजों की बजाए अमली होता तो इस बेजुबां तेंदुए की जान बच सकती थी। 


अब्दुल सलीम खान (लेखक एक प्रतिष्ठित अखबार में संवाददाता हैं, मौजूदा हालात में मानवीय मूल्यों पर दमदार रिपोर्टिंग, वन्य-जीवन  के प्रति प्रेम, लखीमपुर खीरी के गुलरिया कस्बे में निवास, इनसे salimreporter.lmp@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं)

3 comments:

  1. jangal ke ped katva kar becne fursat mile
    to janvar bchay jay na

    ReplyDelete
  2. Will the forest officers of Kishanpur santuary still wake up ?
    Thanks Mr. Abdul for highlighting this sad incident.

    Ravindra Yadav

    ReplyDelete

आप के विचार!

जर्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार "द बॉब्स" से सम्मानित पत्रिका "दुधवा लाइव"

हस्तियां

पदम भूषण बिली अर्जन सिंह
दुधवा लाइव डेस्क* नव-वर्ष के पहले दिन बाघ संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महा-पुरूष पदमभूषण बिली अर्जन सिंह

एक ब्राजीलियन महिला की यादों में टाइगरमैन बिली अर्जन सिंह
टाइगरमैन पदमभूषण स्व० बिली अर्जन सिंह और मैरी मुलर की बातचीत पर आधारित इंटरव्यू:

मुद्दा

क्या खत्म हो जायेगा भारतीय बाघ
कृष्ण कुमार मिश्र* धरती पर बाघों के उत्थान व पतन की करूण कथा:

दुधवा में गैडों का जीवन नहीं रहा सुरक्षित
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र* पूर्वजों की धरती पर से एक सदी पूर्व विलुप्त हो चुके एक सींग वाले भारतीय गैंडा

Post Top Ad

Your Ad Spot