दुधवा लाइव के संपादकीय मंडल का गठन:
१८ नवम्बर २०१० को दुधवा लाइव ई-पत्रिका एडिटोरियल बोर्ड के गठन का कार्य संपन्न हुआ। दुधवा लाइव को एक वर्ष पूरे होने वाले है, इस यात्रा में हमें तमाम महत्वपूर्ण व्यक्तियों का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ। जिनका जिक्र हम बार-बार करते आयें हैं।
पत्रिका के संवर्धन में हमारे विशेष सहयोगी रहे व्यक्तियों को एडिटोरियल बोर्ड के तहत उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं के अनुरूप कार्यभार दिए गये। जिसमें सोमेश रत्न अग्निहोत्री लीगल एडवाइज़र, देवेन्द्र प्रकाश मिश्र एसोशिएट एडिटर, अरूणेश सी दवे एसोशिएट एडिटर एंव सुशान्त झा एडिटोरियल एडवाइजर, सर्व सम्मति से नियुक्त किए गये।
एसोशिएट एडिटर दुधवा लाइव देवेन्द्र प्रकाश मिश्र वाइल्डलाइफ़ पत्रकार, पलिया, खीरी द्वारा दुधवा नेशनल पार्क के जीवन्त व ताजा घटनाओं से यह पत्रिका सदैव समृद्ध होती रही है।
एसोशिएट एडिटर दुधवा लाइव अरूणेश सी दवे, लेखक व समाजसेवी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा वन्य-जीवन की उत्कृष्ट लेखन विधा एंव भारत के ब्रिटिश राज व वर्तमान वन-संपदा प्रबन्धन पर एक नया नज़रिया पत्रिका को लेखों के रूप में प्राप्त हुआ।
एडिटोरियल एडवाइजर दुधवा लाइव सुशान्त झा नई दिल्ली, पत्रकार एंव लेखक, इन्हे महत्वपूर्ण अखबारों, और टीवी चैनल्स में कार्यानुभव प्राप्त हैं, मौजूदा समय में एक महत्वपूर्ण लेखन कार्य में व्यस्त हैं। इनका प्रोत्साहन व दुधवा लाइव के संपादन में सहयोग मिलता रहा हैं।
एडिटोरियल एडवाइजर दुधवा लाइव सुशान्त झा नई दिल्ली, पत्रकार एंव लेखक, इन्हे महत्वपूर्ण अखबारों, और टीवी चैनल्स में कार्यानुभव प्राप्त हैं, मौजूदा समय में एक महत्वपूर्ण लेखन कार्य में व्यस्त हैं। इनका प्रोत्साहन व दुधवा लाइव के संपादन में सहयोग मिलता रहा हैं।
लीगल एडवाइज़र दुधवा लाइव सोमेश रत्न अग्निहोत्री एडवोकेट सुप्रिम कोर्ट ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली, (मैगसेसे पुरस्कार विजेता संदीप पाण्डेय तथा भारत के विशिष्ठ कानूनविद प्रशान्त भूषण जी के साथ कार्यानुभव) द्वारा समय समय पर दुधवा लाइव पत्रिका को कानूनी सहयोग मिलता रहा हैं।
इस नये संपादकीय मंडल के गठन के उपरान्त दुधवा लाइव के विकास व प्रचार-प्रसार में आशातीत सफ़लता एंव प्राकृतिक विज्ञान व प्राकृतिक इतिहास का प्रसार करने में मदद मिलेगी।
अन्तर्जाल पर आप सभी से ज्ञान के उन्मुक्त प्रचार व प्रसार के लिए विनम्र अनुरोध के साथ पूर्ण सहयोग की आशा की जाती है।
धन्यवाद
संपादक
दुधवा लाइव
http://www.dudhwalive.com
अति सुंदर। आशा है कि इससे अब दुधवा लाइव की समृद्धता और सज्जा में अभूतपूर्व निखार आएगा।
ReplyDeletecongratulation from heart....all the best for many more years....
ReplyDeletecongrats....wish u all the progress..
ReplyDeleteइस गठन पर बधाई व शुभकामनायें ।
ReplyDeleteबहुत सराहनीय प्रयास है भाईसाहब ..सभी को बहुत बहुत शुभकामनाये..!!
ReplyDeleteCongratulation..... and Warm wishes for the rise as Sun of wild conservation portals
ReplyDeletegood work you are doing!!!!!
ReplyDeletewondeful e-magazine!
congrats
ReplyDelete