वन्य जीवन एवं पर्यावरण

International Journal of Environment & Agriculture ISSN 2395 5791

Breaking

बीती सदी में बापू ने कहा था

"किसी राष्ट्र की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से मापा जाता है कि वह अपने यहां जानवरों से किस तरह का सलूक करता है"- मोहनदास करमचन्द गाँधी

ये जंगल तो हमारे मायका हैं

Oct 29, 2010

रेल-पथ फ़िर बना वन्य-जीवों की मौत का कारण !



कतर्नियाघाट वन्य-जीव विहार से होकर गुजरने वाली रेल-लाइन पर पँच हिरनों की मौत:
घने जंगलों के बीच से निकली रेलवे लाइन एक बार फिर वन्यजींवों के लिए कत्लगाह साबित हुई है। २४ अक्टूबर २०१० को मैलानी-गोण्डा रेलमार्ग पर संरक्षित कतर्नियाघाट वन रेन्ज के अन्तर्गत मिहीपुरवा रेलवे स्टेशन के समीप गोकुल एक्सप्रेस से कटकर पाँच हिरनों की मृत्यु हो गई।
यहाँ बता दें कि मैलानी से गोण्डा के लिए रेलमार्ग दुधवा नेशनल पार्क के बीचों-बाच से होकर गुजरा है। रेलगाड़ी की चपेट में आकर पहले भी वन्यजीव मौत का शिकार होते रहे हैं। काफी समय से इस प्रखण्ड के रेलमार्ग को जंगलों से हटाने की माँग वन्यजीव प्रेमी करते रहे हैं। लेकिन अन्य कोई विकल्प न होने के कारण रेलमार्ग को हटाया नही जा सका है।
हाँ वन्य जीवों को इस प्रकार की दुर्घटना से बचाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों के मघ्य दो वर्ष पूर्व इस बात पर सहमति बनी थी कि इस रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की गति काफी कम रखी जायेगी। साथ ही जिन स्थानों से वन्यजीव रेलमार्ग को पार करते हैं, वहाँ पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी। लेकिन फिर भी वन्यजीवों को कोई सुरक्षा नही मिल पाई है और रेलगाड़ियों की गति भी कम नही की गई है। क्योंकि मैलानी से बहराइच तक 195 किमी0 का रेलमार्ग जंगलों के बीच से गुजरा है।
उपरोक्त घटना के बावत वन विभाग (बहराइच) ने टेªन चालक और गार्ड के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया हैं

सुनील निगम*

2 comments:

  1. दुखद घटना ,समाधान खोंजें .

    ReplyDelete
  2. Very Sad news! No one follow the rule in railway department specially Drivers & Guards of the trains.

    ReplyDelete

आप के विचार!

जर्मनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार "द बॉब्स" से सम्मानित पत्रिका "दुधवा लाइव"

हस्तियां

पदम भूषण बिली अर्जन सिंह
दुधवा लाइव डेस्क* नव-वर्ष के पहले दिन बाघ संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महा-पुरूष पदमभूषण बिली अर्जन सिंह

एक ब्राजीलियन महिला की यादों में टाइगरमैन बिली अर्जन सिंह
टाइगरमैन पदमभूषण स्व० बिली अर्जन सिंह और मैरी मुलर की बातचीत पर आधारित इंटरव्यू:

मुद्दा

क्या खत्म हो जायेगा भारतीय बाघ
कृष्ण कुमार मिश्र* धरती पर बाघों के उत्थान व पतन की करूण कथा:

दुधवा में गैडों का जीवन नहीं रहा सुरक्षित
देवेन्द्र प्रकाश मिश्र* पूर्वजों की धरती पर से एक सदी पूर्व विलुप्त हो चुके एक सींग वाले भारतीय गैंडा

Post Top Ad

Your Ad Spot