दुधवा नेशनल पार्क में वन्यजीवों के शिकार की आंशका के बीच पार्क की टीम ने एक शिकारी को दबोचा है। उसके पास से एक शावक का पंजा बरामद हुआ। शिकारी इस पंजे को लेकर नेपाल जा रहा था तभी दुधवा पार्क की सीमा पर पकड़ लिया गया।
शनिवार को दुधवा नेशनल पार्क के उपनिदेशक संजय पाठक को मुखबिर से इस तस्करी की सूचना मिली। पार्क टीमों ने नकौआ पुल के पास शिकारी दिनेश कुमार निवासी लालपुर ढाका की घेराबन्दी की। दिनेश की तलाशी के दौरान बाघ के शावक का पंजा उसकी कमर से बरामद हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ कि २००८ में पलिया रेन्ज के परसपुर नाले से जिस बाघशावक का सड़ा गला शव बरामद हुआ था, यह उसी का है। दुधवा पार्क के उपनिदेशक के मुताबिक, बाघ शावक के शिकार के बाद उसके चारो पंजे काटे गये थे। बाकी पंजे दिनेश के अन्य साथियों के पास बताया जा रहा है। शिकार अभी इन पंजों को बेंच नही पाये हैं। पार्क की टीमों ने बाकी पंजों की बरामदगी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
रिमांड पर लेगा वन विभाग
दुधवा पार्क में जिस शिकारी के कब्जे से शाक का पंजा मिला है, उसे वन विभाग ने रिमांड पर लेगा। ई०एफ़०ओ० के०के० सिंह ने कहा कि घतनास्थल उत्तर खीरी में है। दिनेश को रिमांड पर लेकर उसके गिरोह और अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जाएगा। शनिवार को डी०एफ़०ओ के के सिंह पूरे दिन पलिया में जमें रहे। इधर डीडी ने भी दिनेश को रिमांड पर लेने की बात कही।
(स्रोत: हिन्दुस्तान लखीमपुर-खीरी)
No comments:
Post a Comment
आप के विचार!