-बोले अफसर, जंगल में मत जाना....खतरा ही खतरा
दुधवा लाइव डेस्क: मैलानी-खीरी। पीलीभीत उसके बाद शाहजहांपुर के जंगल से होता हुआ बाघ अब मैलानी के जंगल में शामिल हो चुका है। शनिवार की रात उसने मैलानी जंगल के कम्पार्टमेंट संख्या एक में गांव कोरियानी के रामभजन पर हमला कर दिया। वन विभाग और ग्रामीणों ने उसे गम्भीर हालत में मैलानी में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद जंगल में ग्रामीणों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
गांव कोरियानी निवासी रामभजन रविवार की तड़के सुबह मैलानी जंगल के कम्पार्टमेंट संख्या एक में किसी काम से जा रहा था। तभी बाघ ने हमला कर दिया। रामभजन की चीख-पुकार सुनकर फारेस्ट की निगरानी टीमें मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बाघ के बढ़ते खतरे को देखते हुए वन विभाग ने मैलानी जंगल में घुसने के लिए बनाए गए रास्तों पर पहरा लगा दिया है। किसी के जंगल में घुसने पर पाबंदी लगाई गई है। उत्तर प्रदेश बाघ संरक्षण समिति की ओर से रामभजन को पांच हजार रुपये की मदद दी गई है। उसका इलाज भी जंगल महकमा कराएगा। डीएफओ आरसी झा ने रेंजर मैलानी एके श्रीवास्तव को इस बाबत दिशा-निर्देश दिया है।
बजवा दी गई डुग्गी
रामभजन पर हमले के बाद वनाधिकारियों ने मैलानी कस्बे में डुग्गी पिटवाई और लोगों को खतरे से आगाह किया। मैलानी रेंजर एके श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि वे आवागमन में सतर्कता बरतें।
अब कोई आपके घर में घुसकर उसे बर्बाद करेगा तो आप क्या करेंगे ?
ReplyDeleteअच्छा लेख है .......... आभार
http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/