दुधवा लाइव डेस्क* २० मार्च सन २०१० को दुधवा लाइव बेवसाइट द्वारा चलाये गये गौरैया बचाओ जन-अभियान में खीरी सहित तराई के तमाम जनपदों के संगठन व स्कूलों ने भागीदारी की, लोगों को पक्षी सरंक्षण के लिए जागरूक किया गया, किन्तु खीरी जनपद में यह गौरैया सरंक्षण के जो कार्यक्रम हुए, उनमें दुधवा लाइव द्वारा सन २०१० को गौरैया वर्ष घोषित किया गया, फ़लस्वरूप जन-मानस इस पक्षी के प्रति संवेदशील हुआ, और इसके सरंक्षण में अपना योगदान जारी रखे हुए हैं। लखीमपुर खीरी जनपद में इस अभियान में रोजी-रोटी संगठन ने मितौली ब्लाक के विभिन्न प्राइमरी विद्यालयों में गौरैया सरंक्षण के लिए बच्चों को जागरूक करने का सफ़ल प्रयास किया, एंव घरेलु पक्षियों के आवास और भोजन के प्रति मानव समाज को उसकी जिम्मेदारी के प्रति सचेत किया।
प्राथमिक पाठशालाओं में गौरैया बचाओ जन-अभियान के अन्तर्गत रोजी-रोटी संगठन द्वारा चलाये जा रहे विविध कार्यक्रम।
THREE CLAPS for You !
ReplyDeleteYou are going to make a big difference .
Meenu jain